जायसवाल, केएल, साई, गिल, पंत...... अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में कुछ इस प्लेइंग XI के साथ उतर रही टीम इंडिया
Published - 06 Nov 2025, 11:50 AM | Updated - 06 Nov 2025, 11:57 AM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 14 नवंबर को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाएगा।
इस सीरीज़ के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो चुका है। सबसे बड़ी खबर यह है कि विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है।
पंत इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज़ के दौरान चोटिल हो गए थे और लंबे समय तक मैदान से दूर रहे थे। अब वे पूरी तरह फिट होकर टीम में उपकप्तान के रूप में लौटे हैं। आइए जानते हैं कि पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग XI क्या हो सकती है।
जायसवाल और राहुल उतरेंगे बतौर ओपनर
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) की ओर से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।
जायसवाल ने हाल के मैचों में शानदार फॉर्म दिखाई है और उनकी आक्रामक शुरुआत टीम को तेजी से बढ़त दिला सकती है। वहीं, केएल राहुल का अनुभव और स्थिर बल्लेबाज़ी टीम को मजबूती प्रदान करेगी।
दोनों बल्लेबाज़ों से उम्मीद है कि वे दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ों के खिलाफ ठोस साझेदारी कर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाएंगे।
साई, गिल और पंत करेंगे मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी
कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) के मध्यक्रम की जिम्मेदारी साई सुदर्शन, शुभमन गिल, और ऋषभ पंत के कंधों पर होगी।
साई सुदर्शन तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे , जिन्होंने हाल ही में शानदार फॉर्म और लगातार प्रदर्शन का इनाम मिला है। उनकी तकनीक और धैर्य टीम के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं।
वहीं, कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर स्थिरता प्रदान करेंगे। गिल की बल्लेबाज़ी में क्लास और आत्मविश्वास झलकता है, और वे लंबे शॉट खेलने के साथ-साथ पारी को संभालने की क्षमता भी रखते हैं।
ऋषभ पंत, जो लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं, उपकप्तान के रूप में अहम भूमिका निभाएंगे। उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी टीम को तेज़ी से रन बनाने में मदद करेगी और जरूरत पड़ने पर मैच का रुख बदल सकती है।
यह मध्यक्रम अनुभव, युवा जोश और आक्रामकता का संतुलित मेल होगा, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की बल्लेबाज़ी को मजबूती देगा।
Team India में ऑलराउंडर और गेंदबाज़ी में संतुलन
टीम इंडिया (Team India) ने कोलकाता टेस्ट के लिए अपने ऑलराउंडर और गेंदबाज़ी विभाग में बेहतरीन संतुलन बनाया है। रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर दोनों ही शानदार ऑलराउंडर के रूप में टीम को मजबूती देंगे।
जडेजा अपनी सटीक गेंदबाज़ी और उपयोगी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, वहीं सुंदर नई गेंद को स्विंग कराने और लंबे शॉट खेलने में माहिर हैं।
इसके अलावा युवा नितीश कुमार रेड्डी को भी टीम में शामिल किया गया है, जो तेज़ गेंदबाज़ी के साथ निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करके उपयोगी रन बना सकते हैं। स्पिन विभाग की कमान अनुभवी कुलदीप यादव के हाथों में होगी, जिनकी ‘चाइनामैन’ गेंदबाज़ी विपक्षी बल्लेबाज़ों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है।
वहीं तेज़ गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भारतीय आक्रमण की रीढ़ होंगे। बुमराह की सटीक यॉर्कर और सिराज की उछाल पैदा करने की क्षमता शुरुआती विकेट दिलाने में अहम भूमिका निभा सकती है।
कुल मिलाकर, जडेजा, सुंदर और रेड्डी जैसे ऑलराउंडरों के साथ बुमराह-सिराज की जोड़ी और कुलदीप की स्पिन गेंदबाज़ी टीम इंडिया (Team India) को गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में बेहतरीन संतुलन प्रदान करेगी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में Team India की संभावित प्लेइंग XI इस प्रकार हैं :
यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल,साई सुदर्शन,शुभमन गिल,ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा,वाशिंगटन सुंदर ,नितीश कुमार रेड्डी , कुलदीप यादव ,जसप्रीत बुमराह ,मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़े : CSK के CEO ने किया कंफर्म, बताया IPL 2026 में धोनी खेलेंगे या नहीं, फैंस को मिल गई शॉकिंग खबर
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।