जायसवाल-अय्यर-सिराज बाहर,सुंदर-दुबे-राणा को मौका, एशिया कप के लिए अचानक टीम इंडिया हुई घोषित
Published - 13 Aug 2025, 05:47 PM | Updated - 13 Aug 2025, 05:51 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025 की शुरुआत अगले महीने 9 सितंबर से होने जा रही है जिसका उलटा काउंटडाउन शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट की शुरुआत अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच मैच से होगी तो एशिया कप (Asia Cup) का हाई वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट के लिए अचानक टीम इंडिया घोषित हो चुकी है। स्क्वाड में जायसवाल, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को बाहर कर दिया गया है तो सुंदर, दुबे और राणा को टीम में मौका मिला है। ये खिलाड़ी जल्द ही संयुक्त अरब अमीरात की फ्लाइट पकड़े नजर आने वाले हैं।
जायसवाल-सिराज Asia Cup से बाहर!
एशिया कप 2025 (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के लिए स्क्वाड का चयन करता काफी जटिल कार्य होने वाला है, क्योंकि टीम में दावेदारी के कई खिलाड़ी दावा ठोक चुके हैं। ऐसे में 15 खिलाड़ियों का चयन करना चयन समिति के लिए काफी मुश्किल होने वाला है।
हालांकि, यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज का बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। दरअसल, मोहम्मद सिराज हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की लंबी टेस्ट सीरीज खेलकर वापस लौटे हैं, ऐसे में उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है।
वहीं, यशस्वी जायसवाल की जगह भी टीम में बनती नहीं दिख रही है, क्योंकि एशिया कप (Asia Cup) में सलामी बल्लेबाज के लिए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पहले से ही फिक्स हैं तो बैकअप के तौर पर शुभमन गिल को शामिल किया जा सकता है।
श्रेयस अय्यर को मौका मिलना मुश्किल
एक समय भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले श्रेयस अय्यर अब सिर्फ वनडे टीम तक ही सिमित होकर रह गए हैं। चयनकर्ताओं के बीच अय्यर के नाम पर चर्चा जरूर चलती है, लेकिन टीम में उनकी जगह अभी भी नहीं बनती नजर आ रही है। वहीं, मी़डिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रेयस अय्यर को एक बार फिर एशिया कप 2025 (Asia Cup) में नजर अंदाज किया जा सकता है।
Here’s a look at India’s likely squad for the Asia Cup 2025 — what changes would you make? 🇮🇳🤔#TeamIndia #AsiaCup #Cricket #Sportskeeda pic.twitter.com/eaPRFuV3YO
— Sportskeeda (@Sportskeeda) August 12, 2025
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय टीम अपने शीर्ष पांच टी20 प्लेयर्स में बदलाव करने के हक में नहीं है ऐसे में अय्यर का लौटना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। बता दें कि श्रेयस ने आखिरी टी20 मैच साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसके बाद से वह बाहर चल रहे हैं।
सुंदर-दुबे-राणा को मिला मौका!
एशिया कप 2025 (Asia Cup) संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाना है, ऐसे में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी वाली रणनीति के साथ मैदान पर उतर सकती है। स्क्वाड में वाशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल किया जा सकता है।
दरअसल, सुंदर जहां ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी को मजबूत करेंगे तो वहीं तेज गेंदबाज हर्षित राणा अपनी रफ्तार भरी गेंदों से विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों को धराशायी करते दिखाई दे सकते हैं। हर्षित को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी स्क्वाड में चुना गया था, जहां उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।
कब होगा टीम का ऐलान?
गत विजेता भारत एशिया कप 2025 में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव का कप्तान बनना तय माना जा रहा है तो उप कप्तान के तौर पर शुभमन गिल का चयन किया जा सकता है।
हालांकि, अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा आधिकारिक टीम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि अगस्त के आखिरी सप्ताह तक 15 सदस्यीय दल घोषित किया जा सकता है। बता दें कि, एशिया कप (Asia Cup) की शुरुआत 9 सितंबर को होगी, तो 28 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा। विकेट-कीपर: संजू सैमसन, जितेश शर्मा/ध्रुव जुरेल। ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर। गेंदबाज: कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा।
डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर