जायसवाल, अय्यर, पंत इग्नोर, तो GT-KKR प्लेयर्स का दबदबा, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 भारतीय खिलाड़ियों के नाम आए सामने

Published - 27 Oct 2025, 04:21 PM | Updated - 27 Oct 2025, 04:25 PM

T20 World Cup 2026

साल 2027 की शुरुआत में भारत में टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) का आयोजन होना है। इस टी20 विश्व कप के लिए अभी से भारतीय टीम लगातार तैयारी कर रही है और इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पांच T20 मुकाबले खेलने गई हुई है।

इसी बीच टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान हो गया है। जिसमें यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), ऋषभ पंत (Rishabh Jaiswal) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे नाम को इग्नोर किया गया है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर किन खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप की टीम में जगह मिली है।

T20 World Cup 2026 के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान

फरवरी 2026 में भारत में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2026) को लेकर अभी से लगभग सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। क्योंकि अब बेहद कम वक्त विश्वकप को लेकर बाकी रह गया है। भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर T20 श्रृंखला खेलने गई हुई है। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को T20 सीरीज खेलनी है।

इसी बीच टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) से पहले भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों के नाम सामने आ गए हैं जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के ज्यादातर खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। कुछ खिलाड़ियों को इग्नोर भी किया गया है, चलिए विस्तार से आपको पूरी टीम के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़ें : 6,4,6,4,6,4,6,4,…. जर्सी नंबर 45 ने दिखाया रौद्र रूप, ओपनिंग करते हुए बना दिए 333 रन


जायसवाल,अय्यर,पंत को किया गया इग्नोर

टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए अगर भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों की बात की जाए तो इस टीम में यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की जगह बन पाना बेहद मुश्किल है। क्योंकि भारत की T20 टीम इस वक्त पूरी तरह से सेट नजर आ रही है। भारत की सलामी जोड़ी फिक्स नजर आ रही है। विकेटकीपर में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को जगह मिल सकती है। ऐसे में इन तीनों खिलाड़ियों की जगह बन पाना फिलहाल मुश्किल है।

GT-KKR के प्लेयर्स का दिखाई दे सकता है दबदबा

टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो इसमें गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों का दबदबा देखने मिल सकता है। इन खिलाड़ियों की बात की जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स से हर्षित राणा, चक्रवर्ती, रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी को विश्व कप की टीम में जगह मिल सकती है। इसके अलावा गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाड़ियों की बात करें तो शुभमन गिल को टीम में जगह मिल सकती है और वह टीम की उप कप्तानी भी करते नजर आ सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है विश्व कप की टीम में जगह

टी20 विश्व कप 2026 के अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो सूर्यकुमार यादव इस टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। इसके अलावा टीम में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे,अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा,जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान) शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें : IPL 2026 से पहले रोहित शर्मा के दोस्त की एंट्री, KKR ने सौंपी टीम की सबसे बड़ी जिम्मेदारी

डिसक्लेमर: यह लेख संभावित चयन और अटकलों पर आधारित है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा आधिकारिक टीम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। इसमें उल्लिखित खिलाड़ी, कप्तान या टीम संयोजन केवल मीडिया रिपोर्ट्स और चयन समीक्षाओं पर आधारित अनुमान हैं। जब तक बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती, तब तक इस जानकारी को अंतिम या सुनिश्चित न माना जाए।

T20 विश्व कप फरवरी 2026 में खेला जाएगा।

भारत की T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव है।