जायसवाल-अय्यर फिर इग्नोर, सिराज की वापसी, ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए ऐसी 16 सदस्यीय टीम इंडिया

Published - 17 Sep 2025, 06:08 PM | Updated - 17 Sep 2025, 11:36 PM

जायसवाल-अय्यर फिर इग्नोर, सिराज की वापसी, ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए ऐसी 16 सदस्यीय टीम इंडिया

टीम इंडिया (Team India) एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बाद ऑस्ट्रेलिया के उड़ान भरेगी. इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में चयनकर्ता एक सिरे से नई टीम को रवाना कर सकते हैं.

ऐसे में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायवाल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. आइए इस सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं. जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध खेलने मौका दिया जा सकता है.

अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी Team India

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हिस्सा लिया. भारत ने यूएई और पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 के लिए क्वलीफाई कर लिया है. वहीं इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया जाएगी. फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.सीरीज का पहला मैच 29 अक्टूबर 2025 को होगा.

जबकि आखिरी मुकाबला 8 नवंबर 2025 में खेला जाएगा. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी-20 सीरीज 23 नवंबर से 3 दिसंबर 2023 में खेली गई थी. इस सीरीज में भारत को यादव की कप्तानी में 4-1 से जीत निली थी. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सूर्या ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जीत पाएंगे या नहीं

जायसवाल और अय्यर का कट सकता है Team India से पत्ता !

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. अभिषेक शर्मा ने टी20 में कमाल की बल्लेबाजी की है. पॉवरप्ले में तेजी से रन बनाना पसंद करते हैं. जबकि शुभमन गिल को भी हलके में नहीं लिया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका अनुभव टीम के काम आ सकता है.

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को बड़ा झटका लगा सकता है. टीम इंडिया (Team India) में इतनी कड़ी प्रतिस्पर्धा है कि जायसवाल की वापसी नहीं हो पा रही है. उन्होंने टी20 प्रारूप में अपना आखिरी मुकाबला जुलाई 2024 में खेला था. तब से

जायसवाल ने भारत के लिए टी20 प्रारूप में भारत के लिए 23 मैच खेले हैं. जिनकी 22 पारियों में 723 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले. वहीं दूसरी ओर स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को चयनकर्ताओ के द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है. टी20 प्रारूप में अय्यर को साल 2023 से मौका नहीं मिला है.

मोहम्मद सिराज की हो सकती वापसी

मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबरदस्त गेंदबाजी की. भारत उनकी बॉलिंग के दम पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रहा. सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 23 विकेट लिए थे. हालांकि, एशिया कप 2025 में उन्हें आराम दिया गया है.

सुत्रों की माने तो मोहम्मद सिराज की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में वापसी हो सकती है. सिराज ने इस प्रारूप में अपना आखिरी मैच 30 जुलाई, 2024 को श्रीलंका के खिलाफ खेला. उसके बाद से टी20 प्रारूप में वापसी का मौका नहीं मिला.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

भारतीय टीम: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा, तुषार देशपांडे, हर्षित राणा.

IND vs AUS 2025 : टी20 सीरीज शेड्यूल

मैचतारीखस्थान (स्टेडियम)
पहला T2029 अक्टूबर 2025मैनुका ओवल, कैनबरा
दूसरा T2031 अक्टूबर 2025मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
तीसरा T202 नवंबर 2025बेलरीव ओवल, होबार्ट
चौथा T206 नवंबर 2025कैरारा स्टेडियम (बिल पिप्पेन ओवल), गोल्ड कोस्ट
पाँचवाँ T208 नवंबर 2025द गाबा, ब्रिसबेन

यह भी पढ़े : सुपर-4 में किन 3 टीमों का सामना करेगी टीम इंडिया? हो गया फैसला, डेट और जगह भी घोषित

Tagged:

team india shreyas iyer yashasvi jaiswal SurayaKumar Yadav IND vs AUS 2025 T20 Series
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी-20 सीरीज 23 नवंबर से 3 दिसंबर 2023 में खेली गई थी. भारत ने टी20 सीरीज 4–1 से अपने नाम की.