जायसवाल-अय्यर-सिराज की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई स्पष्ट

Published - 11 Oct 2025, 08:45 AM | Updated - 11 Oct 2025, 08:53 AM

Team India

भारतीय टीम (Team India) को साल 2026 में इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलने जाना है जहां भारतीय टीम तीन वनडे और पांच T20 मुकाबले खेलेगी। जुलाई के महीने में यह सीरीज खेली जाएगी।

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम (Team India) स्पष्ट हो गई है। आखिर इसमें किन 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए Team India का हुआ एलान

भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच साल 2026 में 3 मैचों की T20 सीरीज खेली जानी है। इस T20 सीरीज के लिए भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम क्या हो सकती है हम आपको सब कुछ विस्तार से बताएंगे।

जायसवाल, अय्यर की होगी टीम में वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली T20 श्रृंखला में भारतीय टीम की बात की जाए तो यशस्वी जायसवाल की T20 टीम में वापसी हो सकती है। फिलहाल जायसवाल को भारत की T20 टीम में जगह नहीं मिल पा रही थी। एशिया कप में भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी. क्योंकि शुभमन गिल को टीम में बतौर उप कप्तान चुना गया था।

लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि साल 2026 के दौरे पर यशस्वी जायसवाल को टीम में चुना जाएगा। क्योंकि उनका प्रदर्शन T20 में अच्छा खासा रहा है। वहीं दूसरी ओर श्रेयस अय्यर जिन्हें हाल ही में वनडे टीम की उप कप्तानी मिली है उनकी भी T20 टीम में वापसी हो सकती है। श्रेयस अय्यर ने आईपीएल, सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। इसी वजह से उनका कमबैक T20 टीम में हो सकता है।

यह भी पढ़ें: रवींद्र, हुड्डा, सैम करन, राहुल, मुकेश.... CSK की रिलीज लिस्ट तैयार, इन 10 खिलाड़ियों पर गिरी गाज

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है T20 टीम में जगह

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज में भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ियों की बात की जाए तो अभिषेक शर्मा,संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। हम आपको बल्लेबाज गेंदबाज,ऑलराउंडर्स सभी के बारे में बताते हैं कि किन को जगह मिल सकती है।

बल्लेबाज

T20 सीरीज में बल्लेबाजी की बात की जाए तो अभिषेक शर्मा,यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलते हुए नजर आ सकते हैं। तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को बतौर बल्लेबाज जगह मिल सकती है। बल्लेबाजी में जिन खिलाड़ियों को जगह मिल रही है इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह बनाई है।

ऑलराउंडर्स

इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में भारतीय टीम (Team India) में ऑलराउंडर की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है। तीनों का बीते कुछ समय में शानदार फॉर्म रहा है।

गेंदबाज

अब अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो गेंदबाजी में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को जगह मिल सकती है। जसप्रीत बुमराह T20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाज है। तो वही अर्शदीप सिंह की स्विंग इंग्लैंड में विरोधी टीम को परेशान कर सकती है।

इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर,संजू सैमसन, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल,रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह,हर्षित राणा ,अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: Pakistan vs South Africa Test Preview in Hindi: पहले टेस्ट में किसका पलड़ा भारी? जानें पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित XI

Disclaimer: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अभी कोई आधिकारिक टीम घोषित नहीं की गई है। यह संभावित 15 सदस्यीय टीम (Team India) मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार हैं। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

shreyas iyer yashasvi jaiswal Ind vs Eng mohammad siraj cricket news

भारत और इंग्लैंड के बीच t20 सीरीज जुलाई 2026 में खेली जाएगी।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जानी है।