जायसवाल-ईशान-अय्यर फिर इग्नोर, लाडले हर्षित-गिल बरकरार, अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई OUT

Published - 14 Nov 2025, 09:51 AM | Updated - 14 Nov 2025, 09:58 AM

Team India

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच दिसंबर महीने में पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जानी है। T20 श्रृंखला से पहले भारतीय टीम (Team India) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे श्रृंखला खेलेगी जिसकी शुरुआत 14 नवंबर से होने जा रही है।

इन पांच मैचों की T20 श्रृंखला के लिए भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है। आखिर इनमें किन खिलाड़ियों को जगह मिली है और किन खिलाड़ियों को एक बार फिर से इग्नोर किया गया है हम आपको विस्तार से जानकारी देते हैं।

अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए सामने आई 15सदस्यीय Team India

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से कटक के मैदान पर होगी। उसके बाद 11 दिसंबर को चंडीगढ़ के मैदान पर दूसरा T20 मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद 14 दिसंबर को तीसरा, 17 दिसंबर को चौथा और पांचवा अंतिम टी20 मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।

टी20 विश्व कप 2026 से पहले यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। क्योंकि इस सीरीज में भारतीय टीम के सामने अपने कॉम्बिनेशन को परखने का मौका रहेगा। टीम इस सीरीज में जीत दर्ज करना चाहेगी।

जायसवाल- ईशान-अय्यर को फिर किया जा सकता है इग्नोर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर यह तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको एक बार फिर से सीरीज में इग्नोर किया जा सकता है।

टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम पूरी तरह से फिक्स नजर आ रही है, और इस टीम में इन तीनों खिलाड़ियों की जगह बन पाना फिलहाल काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है। जायसवाल, श्रेयस अय्यर और ईशान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सीरीज में नहीं चुना गया था।

यह भी पढ़ें: 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय महिला टीम आई सामने, हरमनप्रीत(कप्तान), स्मृति, दीप्ती, शेफाली....

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। एशिया कप 2025 से दोनों ही टीम इंडिया के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी कर रहे हैं।

अभिषेक शर्मा लगातार टीम के लिए आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, वहीं शुभमन गिल अपने चिर परिचित अंदाज में उनका साथ देते नजर आते हैं। इसके अलावा टीम में तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। टीम में हार्दिक पांड्या की भी वापसी हो सकती है जो एशिया कप में चोटिल हो गए थे।

इसके अलावा भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है।

गेंदबाजी में इन्हें मिल सकती है जगह

अब अगर भारतीय टीम (Team India) की गेंदबाजी की बात की जाए तो गेंदबाजी में टीम की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा को टीम में चुना जा सकता है। यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी T20 श्रृंखला में खेलते हुए दिखाई दिए थे और इनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा था।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी से फिर निकाली कोच गंभीर ने अपनी भड़ास, अफ्रीका टेस्ट सीरीज से रातोंरात करा दी टीम से छुट्टी

Tagged:

ISHAN KISHAN team india shreyas iyer IND VS SA cricket news yashsvi Jaiswal

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जानी है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला T20 मुकाबला 9 दिसंबर को खेला जाएगा।