Rohit Sharma: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. जिसमें जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया तो कई प्लेयर्स की वापसी हुई है. वहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दोनों टेस्ट मैच में एक खिलाड़ी पर भरोसा करते हुए प्लेइंग-11 में शामिल किया. लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से काफी कप्तान को काफी निराश किया. भारत लौटते ही इस खिलाड़ी को भविष्य में टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
इस खिलाड़ी ने Rohit Sharma को तोड़ा भरोसा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले टेस्ट में मेजबान टीम को पहले टेस्ट मैच में 141 रन और 1 पारी धूल चटा दी हो. लेकिन एक खिलाड़ी ने उन्हें अपने प्रदर्शन बुरी तरह से निराश किया. लंबे समय के बाद इस खिलाड़ी को स्क्वाड में जगह मिली थी. इसीलिए कप्तान ने प्लेइंग-11 में शामिल करने वापसी करने का पूरा मौका दिया था. लेकिन तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट कप्तान की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकें.
टेस्ट सीरीज में ऐसा रहा प्रदर्शन?
त्रिनादाद में खेले गए पहले दूसरे टेस्ट की बात करें तो तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट 16 ओवर गेंदबाजी की. जिसमें 1 भी विकेट नहीं ले सकें. वहीं दूसरी पारी में बारिश की वजह से नहीं खेली जा सकी. हालांकि जयदेव ने दूसरी पारी में 3 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान भी उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लग सकीं. अब पहले टेस्ट के प्रदर्शन पर नजर डाले तो इस मैच में भी उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका. कुल मिलाकर जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को 2 टेस्ट में कप्तान कोई सफलता नहीं दिला सके.
जयदेव उनादकट मौका नहीं भुना पाए
जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को लंबे समय के बाद टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला था. लेकिन वह इस मौके को पूरी तरह से भुना नहीं पाए, 3 पारियों में 0 विकेट लिए. उन्हें 12 साल के बाद प्लेइंग-11 में मौका मिला. लेकिन वह इस अवसर पर खरा नहीं उतर पाए, ऐसे में जयदेव का भविष्य में पत्ता कटना तय है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगली सीरीज में इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अब कभी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे अर्जुन तेंदुलकर! बोर्ड ने सचिन तेंदुलकर के लाल पर लिया बड़ा एक्शन