जयदेव उनादकट ने निकाला श्रीलंका को मात देना का बेजोड़ फॉर्मूला, इस रणनीति के देगे मेजबान टीम को शिकस्त
Published - 05 Mar 2018, 08:45 AM

6 मार्च यानि कल भारत बनाम श्रीलंका निदहास ट्रॉफी का पहला मैच शाम 7ः00 बजे भारतीय समयानुसार शुरू होगा। इस सीरीज में भारतीय टीम दो बड़े गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्व कुमार के बिना मैदान में उतरेगी। ऐसे में गेंदबाजी छोर से आक्रमण की अगुवाई युवा तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट करेंगे। उनादकट इससे पहले भी श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेल चुके हैं। इसका उन्हें सीरीज में फायदा मिल सकता है। हालांकि श्रीलंकाई टीम भी भारत को मात देने के लिए खास रणनीति तैयार कर रही है।
श्रीलका के खिलाफ रणनीति में कोई बदलाव नहीं
जयदेव उनादकट ने श्रीलंका को लेकर अपनी रणनीति का खुलासा किया है । उन्होंने कहा,श्रीलंका के खिलाफ रणनीति में किसी भी प्रकार से कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। श्रीलंका टीम की घेरेबंदी ठीक उसी तरह की जाएगी जैसे पहले घरेलू मैदान में की गई थी। इस दौरान उनादकट ने कहा कि,
‘'पक्के तौर पर, यह हमारे लिए फायदेमंद होगा। हमें उनके मजबूत पक्षों के बारे है पता है। पिछली बार हम टी20 में भिड़े थे और इस बार भी हम टी20 में ही खेलेंगे। उनके बल्लेबाजों के लिए हमें रणनीति बनाने में फायदा होगा। कुछ नये खिलाड़ी आए है हम उनके लिए भी रणनीति बनाएंगें।''
टीम में अपनी जगह बना रहा हूं
श्रीलंका के साथ हुई घरेलू सीरीज को मिलाकर निदहास ट्रॉफी जयदेव उनादकट की लगातार तीसरी टी-20 सीरीज होगी। तो वहीं दो बड़े गेदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर के अभाव में टीम में के लिए वो नए विकल्प के तौर पर अपने आपको विकसित करना चाहते हैं। काफी हद तक उन्हें इस मामले में सफलता भी मिल चुकी है। यह जयदेव उनादकट का मानना है। उनादकट ने कहा कि,
''भारतीय टीम के साथ दो सीरीज खेलने के बाद निदहास ट्रॉफी हमारे लिए काफी अच्छा मौका है। मैं टीम में अपनी जगह बना रहा हूं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी रणनीति को मैदान में उतारने के बाद आत्मविश्वास भी बढ़ा है। जिस समय हमने वापसी की थी उस समय इसकी काफी काफी जरूरत थी।''
उनादकट के लिए बड़ा मौका है सीरीज
उनादकट के लिए ट्राई सीरीज एक बड़ा मौका है। इस बात को खुद उनादकट मानते हैं। उनादकट ने इससे पहले घरेलू मैदान में श्रीलंका के खिलाफ दो टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी। जिसमें उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए थे। वहीं अफ्रीका में संपन्न हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में से दो मैच खेले जिसमें उन्होंने तीन विकट चटकाए।
ऐसे में उनादकट निदहास ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें आने वाली सीरीज के दुसरे फार्मेट में भी जगह मिल सकती है। वैसे भी उनादकट ने बताया कि उनका अगला निशाना टी-20 विश्वकप के साथ अगले साल इंग्लैंड में होने वाला एकदिवसीय विश्वकप है।
उनादकट का करियर
जयदेव उनादकट ने अपना पहला वनडे मैच 24 जुलाई 2013 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेला था। वही आखिरी एक दिवसीय मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 नवंबर 2013 को खेला था। उनादकट ने अपना टी-20 डेब्यू 18 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में किया था। उनादकट ने अभी तक 6 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 162 रन देते हुए 7 विकेट अपने नाम किए।