'नखरे नहीं चलेंगे...', ईशान किशन को सरेआम जय शाह ने दी चेतावनी, नहीं मानी बात तो खत्म कर देंगे करियर

Published - 15 Feb 2024, 07:05 AM

Jai Shah warns Indian players who are not playing Ranji Trophy also tightens the noose on Ishan Kish...

Ishan Kishan: भारतीय टीम से दूर चल रहे ईशान किशन को आखिरी बार साउथ अफ्रीका दौरे पर टी-20 और टेस्ट सीरीज़ के लिए चुना गया था. टी-20 सीरीज़ में ईशान किशन को अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट सीरीज़ से मानसिक थकान का हवाला देते हुए अपना नाम वापिस ले लिया. इसके बाद से उन्होंने अब तक अपनी उपलब्धता को स्पष्ट नहीं किया है. हालांकि अब उनके फैसले से जय शाह नाराज़ दिखे हैं. उन्होंने ईशान के अलावा बाकी अनुबंधित खिलाड़ियों को लेकर सख्त हिदायत दी है.

Ishan Kishan को लेकर Jay Shah सख्त!

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे मुकाबले से पहले 14 फरवरी को जय शाह राजकोट में थे. उन्होंने सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का नाम बदलकर निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम कर दिया है. इस दौरान उन्होंने अनुबंधित खिलाड़ियों को लेकर बड़ी सलाह भी दी, जो इन दिनों जानबूझकर रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. इस बारे में खिलाड़ियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा,

"सभी अनुबंधित खिलाड़ियों को फोन पर बता दिया गया है और मैं भी उन्हें लिखूंगा. यदि चयनकर्ताओं के अध्यक्ष, कोच और कप्तान चाहते हैं कि आप रेड-बॉल क्रिकेट खेलें तो आपको खेलना होगा. 'नखरे नहीं चलेंगे' और जहां तक ई​​शान किशन का सवाल है, वह युवा हैं, मैं उसके बारे में विशेष रूप से यह नहीं कह रहा हूं क्योंकि यह सभी खिलाड़ियों पर सामान रूप से लागू होगा."

इसके अलावा उन्होंने सख्त एक्शन लेने की बात करते हुए आगे अपने बयान में कहा,

"हर किसी को खेलना होगा, अन्यथा चयन समिति के अध्यक्ष ने मुझे अपने सुझाव दिए हैं और मैं उन्हें खुली छूट देने जा रहा हूं कि वे अपना फैसला स्वतंत्र रूप से ले सकें."

राहुल द्रविड़ ने दी थी सलाह

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के दौरान राहुल द्रविड़ एक प्रेस वार्ता का हिस्सा बने थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे ईशान किशन (Ishan Kishan)को भारतीय टीम में शामिल होने के लिए रणजी ट्रॉफी में शामिल होकर अपनी उपलब्धता को स्पष्ट करना होगा, लेकिन ईशान ने उनकी बात नहीं मानी. वे अब तक अपनी घरेलू टीम झारखण्ड के लिए नहीं खेले हैं, जिसके बाद कई विवाद ने जन्म लिया था.

16 फरवरी को खेलना होगा मुकाबला

रणजी ट्रॉफी का 6वां राउंड 16 फरवरी से शुरू होने वाला है. जिसमें झारखण्ड अपना मुकाबला कीनन स्टेडियम जमशेदपुर में खेलेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि बीसीसीआई ने ईशान को इस मैच में शामिल होने के लिए निर्देश दिया है. देखना दिलचस्प होगा कि वे झारखंड के लिए आखिरी मुकाबले में शामिल होना चाहते हैं या नहीं. कुछ दिन पहले वे हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के साथ बड़ौदा में आईपीएल की तैयारियों में जुटे थे.

ये भी पढ़ें: “मैं तुम्हारी वाइफ से…”, वैलेंटाइन-डे पर भारतीय फैन ने पैट कमिंस की पत्नी को किया प्रपोज! तो मिला ऐसा जवाब

ये भी पढ़ें: ”सिर्फ तुम मेरा प्यार हो” धनश्री को छोड़ युजवेंद्र चहल ने इसके साथ मनाया वैलेंटाइन डे, सरेआम किया प्रपोज, वीडियो वायरल

Tagged:

ISHAN KISHAN team india Ind vs Eng Ranji Trophy 2023-24 jay shah