ईशान किशन समेत इन भारतीय खिलाड़ियों को जय शाह ने दे डाली चेतावनी, अगर नहीं मानी बात तो लिया जाएगा सख्त एक्शन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
jai shah gave warning to these indian players including ishan kishan

भारतीय युवा खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। उनको लेकर खूब चर्चा हो रही है। दक्षिण अफ्रीका सीरीज से अचानक नाम वापिस लेने के बाद से ही वह टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं। इसके अलावा वह (Ishan Kishan) डोमेस्टिक क्रिकेट से भी दूर हैं। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों के लिए फरमान जारी किया है जो फिट होने के बावजूद क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं।

Ishan Kishan समेत इन भारतीय खिलाड़ियों की बढ़ी मुश्किलें

Ishan Kishan

दरअसल, पिछले कुछ समय से खबरें आ रही हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई उन खिलाड़ियों पर सख्त कार्रवाई करने जा रही है जो फिट होने के बावजूद क्रिकेट से दूर हैं। इस कड़ी में अब एक बड़ा अपडेट मिला है। एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के हवाले से एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जय शाह ने केंद्रीय अनुबंधित और भारत ए खिलाड़ियों को पत्र लिखकर कहा है कि अगर आप घरेलू क्रिकेट को मिस कर रहे हैं तो इसके 'गंभीर प्रभाव' होंगे। बीसीसीआई सचिव ने लिखा कि,

"हाल ही में एक ट्रेंड सामने आया है और यह चिंता का कारण है। कुछ खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट पर आईपीएल को प्राथमिकता देना शुरू कर दिया है, एक ऐसा बदलाव जिसकी उम्मीद नहीं थी। घरेलू क्रिकेट हमेशा वह आधार रहा है जिस पर भारतीय क्रिकेट खड़ा है और खेल के प्रति हमारे दृष्टिकोण में इसे कभी भी कम महत्व नहीं दिया गया है।"

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

घरेलू क्रिकेट को बताया है क्रिकेट की रीढ़

Ishan Kishan

बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट को क्रिकेट की रीढ़ बताया है। उनका मानना है कि डोमेस्टिक क्रिकेट टीम इंडिया के लिए फीडर लाइन के रूप में कार्य करता है। बीसीसीआई ने दावा किया कि,

"घरेलू क्रिकेट भारतीय क्रिकेट की रीढ़ है और टीम इंडिया के लिए फीडर लाइन के रूप में कार्य करता है। भारतीय क्रिकेट के लिए हमारा दृष्टिकोण शुरू से ही स्पष्ट रहा है। भारत के लिए खेलने के इच्छुक प्रत्येक क्रिकेटर को घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करना होगा। घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन चयन के लिए एक महत्वपूर्ण पैमाना बना हुआ है और घरेलू क्रिकेट में भाग ना लेने पर इसके गंभीर प्रभाव होंगे।"

Ishan Kishan का कटेगा टीम इंडिया से पत्ता

Ishan Kishan

गौरतलब है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) ने यात्रा की थकान का हवाला देते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापिस ले लिया था। लेकिन इसके बाद वह पार्टी और टीवी शो में शिरकत करते दिखाई दिए। फिर वह हाल ही में पंड्या के साथ बड़ौदा में ट्रेनिंग करते नजर आए। फिट होने के बावजूद उन्होंने भारत में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024 में हिस्सा नहीं लिया।

ऐसे में खबर सामने आई कि ईशान किशन (Ishan Kishan) के इस मनमाने रवैये से नाखुश होकर बीसीसीआई ने टीम इंडिया और इंडिया ए टीम के उन खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने का आदेश दिया जो पूरी तरह से फिट हैं। बता दें कि ईशान किशन के अलावा, दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर को भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी-अपनी राज्य टीमों के लिए विशेष रूप से खेलने के लिए कहा गया था। लेकिन इन तीनों ही खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के आदेश को नजरअंदाज किया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

bcci team india indian cricket team ISHAN KISHAN jay shah