"वो कप्तानी करते हुए घबरा जाता है", Rishabh Pant को लेकर भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान

Published - 14 Jun 2022, 11:55 AM

Rishabh Pant IND vs SA Team India

IND vs SA: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में टीम इंडिया की कमाल संभाले हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को 2 मैचों के बाद भी सफलता नहीं मिल पाई है। जिसके चलते उनके कप्तानी कौशल पर सवाल उठाए जा रहे हैं। अपनी ही सरजमीन पर भारतीय टीम मेहमान दक्षिण अफ्रीका के सामने लाचार नजर आ रही है।

दोनों ही मैचों में ऋषभ पंत के हक में टॉस का सिक्का नहीं गिरा और भारतीय टीम ने लक्ष्य का बचाव करते हुए मैचों को गंवा दिया। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफ़र ने ऋषभ पंत की कप्तानी को लेकर बयान दिया है।

Rishabh Pant की कप्तानी को लेकर वसीम जाफर का बयान

Wasim Jaffer

साल 2022 में टीम इंडिया को सबसे बड़ी चुनौती दक्षिण अफ्रीका ने ही दी है। साल की शुरुआत में भारत दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप हुआ था और अब अपने देश में भी सीरीज गँवाने की कगार पर पहुंच चुका है। अबतक सीरीज के 2 मैचों में मिली हार में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी को कटघरे में लाया जा रहा है।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मौजूदा समय में क्रिकेट विश्लेषक की भूमिका में नजर आने वाले वसीम जाफ़र का मानना है कि ऋषभ पंत आखिरी के पलों में पैनिक कर जाते हैं। जाफर ईएसपीएन से बातचीत के दौरान कहा,

"हमने आईपीएल में भी कुछ ऐसा ही देखा था। मुझे लगता है कि वे जितना अधिक कप्तानी करेंगे उतने बेहतर होते चले जाएंगे। लेकिन, हां इस स्तर पर मुझे लगता है कि जब मैच टाइट हो जाता है तो वे थोड़ा घबरा जाते है।

भारत को सीरीज में बने रहने के लिए करनी होगी वापसी

India v South Africa: Why Rishabh Pant is key to India's T20 fortunes - Sports News

इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ब्रेक पर है। वहीं पहले इस सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन पहले मैच से कुछ ही घंटों पहले उन्हें और कुलदीप यादव को चोटिल होने के चलते सीरीज से बाहर कर दिया गया था। जिसके बाद कप्तानी का जिम्मा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कंधों पर आ गया।

इससे पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने का 2 सीजन का अनुभव रखते हैं। अबतक 2 मैचों में हार के बाद टीम इंडिया को सीरीज में वापसी करने के लिए तीसरा मैच हर हाल में जीतना होगा, जो कि आज यानी 14 जून को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

Tagged:

rishabh pant Rishabh Pant Team India Rishabh Pant Latest News IND vs SA 3rd T20 2022 IND vs SA 3rd T20 Rishabh Pant Latest