VIDEO:15.4 ओवर के दौरान जब जड्डू ने डाली सदी की सबसे खतरनाक स्पिन, देख भौच्चका रह गया श्रीलंकाई बल्लेबाज
Published - 05 Dec 2017, 08:48 PM

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरा मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेला जा रहा है। हो रहे इस अर्न्तराष्ट्रीय टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने मेहमान श्रीलंका के खिलाफ दबदबा बनाते हुए जीत की ओर अग्रसर हो रही है।
श्रीलंका टीम को पांचवे दिन के बाकी खेल के दौरान जीत के लिए 379 रन चाहिए, हालांकि उनके शीर्ष के तीन बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन का रूख कर चुके हैं,जिसके बाद उनका जीतना लगभग मुश्किल नजर आ रहा है।
जब जड्डू की गेंद ने उड़ा दी गिल्लियां
चौथे दिन के आखिरी सत्र के खेल के दौरान जब श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब उस वक्त एक हैरान कर देने वाला लम्हा आया।
16वें ओवर की चौथी गेंद पर जब बल्लेबाजी के क्रीज पर सुरंगा लकमल थे,तो उसी दौरान गेंदबाज रविन्द्र जडेजा ने आउट स्टंप पर गेदं डाली,जिसे बल्लेबाज ने डिफेन्स शाॅट खेलने की कोशिश में पूरी तरह चूक गए और बल्ले को पूरी तरह से छकाती हुई गेंद स्टंप पर जा लगी और आउट होकर लकमल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
देखें यह हैरान कर देनी वाली वीडियो
https://twitter.com/ashusingh0218/status/938002025425408000
मेजबान टीम ने बना ली पकड़
चौथे दिन के खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम के खिलाडि़यों ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए श्रीलंकन टीम पर अपनी पकड़ मजबूत कर दी। होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन के खेल में श्रीलंका टीम के बल्लेबाजों को जीत के लिए 379 रन बनाने है,हालांकि उनके शुरूआत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने विकेट लेकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
श्रीलंका टीम की तरफ से दूसरी पारी में अपनी बल्लेबाजी के दौरान सलामी बल्लेबाज करूणारत्ने ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 28.26 के औसत से 46 रन बनाए और स्पिनर जडेजा की गेंद पर विकेटीपकर साहा को कैच थमा बैठे। वहीं दूसरी तरफ श्रीलंकाई बल्लेबाज समरविक्रम मात्र 5 रनों का ही योगदान दे पाए और अपनी टीम को बीच मझझार में छोड़कर पवेलियन की ओर आउट होकर चले गए।
ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच को हार चुकी मेहमान श्रीलंका टीम को तीसरा टेस्ट मैच बचा पाना बेहद ही मुश्किल नजर आ रहा है।