जडेजा की गलती से रन आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे ने किया कुछ ऐसा, जीत लिया सबका दिल
Published - 28 Dec 2020, 07:17 AM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला फिलहाल मेलबर्न के मैदान पर जारी है। मैच के पहले और दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली भारतीय टीम से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, वहीं तीसरे दिन भी टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैच में शानदार शतक लगाया, फिर वह रन आउट हो गए।
शतक लगाकर आउट हुए रहाणे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक पूरा किया। उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 112 रनों की पारी खेली। उनके शतक के बदौलत टीम इंडिया मैच में काफी मजबूत स्थिति में पहुँच गई।
रहाणे से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 112 रन बनाकर रन आउट हो गए। रहाणे मेलबर्न में रविंद्र जडेजा की गलती से रन आउट हुए, लेकिन इसके बाद उन्होंने मैदान पर जडेजा को सांत्वना देते हुए बड़ा दिल दिखाया। जिसे देखकर लोग अजिंक्य रहाणे की खूब तारीफ कर रहें हैं।
Rahane has been RUN OUT!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2020
His excellent hundred comes to an end after Labuschagne's quality throw #AUSvIND pic.twitter.com/6Ke1SWI2xm
अजिंक्य रहाणे ने जडेजा को दिया सांत्वना
अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा जब तीसरे दिन मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे तो दिन के पहले सेशन में 99.5 ओवर के दौरान अंजिक्य रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। दरअसल रवींद्र जडेजा ने शॉर्ट कवर की ओर शॉला खेला, और रन के लिए दौड़े, वहीं दूसरी ओर रहाणे ने भी तुरंत प्रतिक्रिया दी और क्रीज पर पहुंचने की कोशिश की।
लेकिन रहाणे थोड़ा सा दूर रह गए और उनकी बड़ी पारी का अंत हो गया। जब रहाणे आउट हुए तो रहाणे काफी मायूस हो गए, इसके बाद रहाणे जडेजा के पास गए और उन्होंने उनके पास जाकर उन्हें सांत्वना दी। फिलहाल सोशल मीडिया पर रहाणे और जडेजा के इस लम्हे की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
टीम इंडिया ने बनाए 326 रन
भारतीय क्रिकेट टीम ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट पर 326 रन बनाए। भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे से 112 रनों की शतकीय पारी, जबकि जडेजा से 57 रनों की अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। शुभमन गिल ने 45 और ऋषभ पंत ने 29 रन बनाकर टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।