सोशल मीडिया पर एक लड़की से भिड़े सर रविन्द्र जडेजा दोनों ने किया अपशब्दों का प्रयोग, लेकिन जडेजा ने पार की सीमा

Published - 21 Dec 2017, 07:33 AM

खिलाड़ी

टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा सक्रिय रहते हैं. आये दिन ट्वीटर पर और खासकर इन्स्टाग्राम पर उनके एक से बढ़कर और कैप्शन के साथ फोटो देखने को मिलती रहती हैं.

अगर रविन्द्र जडेजा को सोशल मीडिया का कीड़ा कहा जाए, तो यह बिलकुल भी गलत ना होगा... इन्स्टाग्राम पर अपनी फोटो के साथ कई बार जडेजा कैप्शन के रूप में ऐसा कुछ लिख जाते हैं, कि वह बात चर्चा का एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आती हैं.

हो गया विवाद

हाल में ही सर जडेजा ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक एक तस्वीर अपलोड की थी. उस तस्वीर में जडेजा अपने फार्म में थे और अपने तस्वीर में अपने घोड़े के साथ नजर आ रहे थे. आप भी देखे वह रविन्द्र जडेजा की वह फोटो -

https://www.instagram.com/p/BczeM8ZlrSX/?hl=en&taken-by=royalnavghan

रविन्द्र जडेजा ने यह तस्वीर करीब तीन दिन पहले अपलोड़ की थी और इसके कैप्शन में लिखा था, कि

''यह मुझे इम्प्रेस {प्रभावित} करने की कोशिश कर रहा हैं...!''

सर जडेजा की इस फोटो पर उनके चाहने वालों ने से एक से बढ़कर एक और शानदार शानदार कमेंट्स किये. जडेजा की इस तस्वीर को भी कई लाखों लोगों द्वारा लाइक किया गया.

विवाद तो अब शुरू हुआ

मगर इसी बीच एक लड़की ने जड्डू की इस पोस्ट पर एक ऐसा कमेंट कर दिया, कि रविन्द्र जडेजा भी हैरान से रह गये. दरअसल एक लड़की जडेजा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, कि

''केवल घोड़ियाँ ही तुमको इम्प्रेस कर सकती हैं... लड़कियां नहीं...!''

इस पर जडेजा ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, कि ''करे, तुम्हे यह कैसा पता??? क्या तुमने ट्राई किया था...!''

फ़िलहाल कर रहे हैं आराम

आप सभी को बता दे, कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले रविन्द्र जडेजा इन दिनों आराम के मजे लुट रहे हैं. हाल में ही इंटर डिस्ट्रिक्ट टी 20 कप में जड्डू ने अपनी घरेलू टीम जामनगर के लिए खेलते हुए अमरेली के खिलाफ एक ओवर की सभी गेंदों पर 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया था.

Tagged:

ravindra jadeja