Jadeja: टीम इंडिया एक तरफ अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की रेड बॉल सीरीज खेल रही है. वहीं दूसरी ओर भारत में घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेला जा रहा है, जिसमें युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में एक और खिलाड़ी का बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सौराष्ट्र के डी ए जड़ेजा हैं, जिनका शानदार प्रदर्शन हाल ही में हुए मैच में देखने को मिला है. आइए आपको उनके प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं.
Jadeja ने खेली संकटमोचक वाली पारी
दरअसल, रणजी ट्रॉफी में आज यानी 2 फरवरी से इंदिरा गांधी स्टेडियम में महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. उनका ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ. क्योंकि महाराष्ट्र के सामने कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. 54 के स्कोर पर टीम के पांच बल्लेबाज आउट हो गए. एक तरफ सौराष्ट्र के बल्लेबाज फेल हो रहे थे. वहीं दूसरी ओर डी ए जड़ेजा (Jadeja) का शानदार खेल देखने को मिला.
जड़ेजा ने 72 रन की पारी खेली
डी ए जड़ेजा (Jadeja) ने छठे नंबर पर खेलते हुए 72 रन की पारी खेली. 72 रनों की अपनी पारी में जडेजा ने 107 गेंदों का सामना किया और 67 की स्ट्राइक रेट से 7 चोक और 3 छक्के लगाए. उनकी यह पारी पहली पारी में सौराष्ट्र के लिए परेशानी मुक्त और खेल बचाने वाली थी. उनके अलावा प्रेरक मांकड़ ने भी अच्छा खेला. प्रेरक ने 54 रनों की पारी खेली. जडेजा और प्रेरक के बीच हुई 118 रन की साझेदारी ने सौराष्ट्र को मैच में वापस ला दिया.
जडेजा और प्रेरक की बदौलत सौराष्ट्र 202 रन बनाने में सफल रही
जडेजा (Jadeja) और प्रेरक की बदौलत ही सौराष्ट्र महाराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में सभी विकेट खोकर 202 रन बनाने में सफल रही. महाराष्ट्र के स्कोर की बात करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक महाराष्ट्र ने 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा रन कौशल एस तांबे ने बनाए, उन्होंने सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी खेली. इसके अलावा महाराष्ट्र का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका.