आईपीएल 2021 में कल मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मैच खेला गया. जिसमें चेन्नई ने 45 रनों से राजस्थान को पटखनी दे दी. इस मैच में चेन्नई के आलराउंडर खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने राजस्थान के 4 बल्लेबाजों के कैच लपक कर उन्हें पवेलियन भेज दिया. यही नहीं मैच में उन्होंने आलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट भी लिए हैं.
जडेजा ने लपके चार कैच
कप्तान धोनी के नेतृत्व में चेन्नई की टीम ने पहले मैच हारने के बाद लगातार दो मैच जीत लिए हैं. राजस्थान के खिलाफ सर जडेजा (रविन्द्र जडेजा) ने टीम के चार बल्लेबाजों के कैच लपक कर उन्हें आउट कर दिया. जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पहले मनन वोहरा, रियान पराग, क्रिस मॉरिस और अंत में जयदेव उनादकट के कैच लपक लिए. वैसे जडेजा ने जयदेव का कैच लेने के बाद कुछ अनोखे अंदाज में जश्न मनाया. सीमारेखा के पास कैच लेने के बाद जडेजा ने चार का इशारा किया और साथ में कॉल का इशारा भी किया. उनके फैंस इस अंदाज का बहुत मजा ले रहे हैं.
A resounding victory for @ChennaiIPL against #RR by 45 runs.
4 fine catches and 2 wickets for @imjadeja 👏👏#VIVOIPL pic.twitter.com/xMtP2v2elL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2021
धोनी ने 8 साल पहले किया था ट्वीट
मैच के दौरान सीमारेखा पर क्षेत्ररक्षण करते हुए रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 4 कैच लपकने का कारनामा किया है. उनके इस प्रदर्शन के बाद महेंद्र सिंह धोनी का 8 साल पुराना एक ट्वीट वायरल हो रहा है. धोनी ने 9 अप्रैल, 2013 को रविन्द्र जडेजा को लेकर एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि -
"सर जडेजा कैच लेने के लिए नहीं दौड़ते हैं, बल्कि गेंद खुद ही उनको मैदान पर ढूंढ लेती है और सीधे उनके हाथों में आकर गिर जाती है."
जडेजा ने की सचिन तेंदुलकर और डेविड वार्नर की बराबरी
रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से पहले आईपीएल में 6 खिलाड़ियों ने एक आईपीएल मैच में 4 कैच लेने का कारनामा किया है. रविन्द्र जडेजा ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और डेविड वार्नर (David Warner) की बराबरी कर ली है. मुंबई इंडियंस के लिए सचिन तेंदुलकर ने 2008 में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ और डेविड वार्नर ने 2010 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ही 4 कैच लपके थे. इसके अलावा जैक कालिस, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर और फाफ डूप्लेसिस ने भी एक आईपीएल मैच में 4 कैच लेने का कारनामा किया है.