विश्व का एकमात्र ऑल राउंडर जिसने दो कैलेंडर वर्ष में बनाया यह अद्दभुत रिकॉर्ड!
Published - 13 Mar 2024, 06:57 AM

क्रिकेट के खेल में एक ऑल राउंडर का बहुत अधिक महत्व होता है. प्रारूप चाहे कोई भी क्यों ना हो, एक हरफनमौला खिलाड़ी किसी भी टीम में ‘एक्स फैक्टर’ की भूमिका अदा करता है. अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से वह अकेले अपने दम पर मैच को पलटने का माद्दा भी रखता है.
क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल ऑल राउंडर खिलाड़ियों में कपिल देव, इमरान खान, इयान बोथम, जैक कैलिस जैसे दिग्गजों के नाम शुमार हैं. मौजूदा समय में भी बेन स्टोक्स, हार्दिक पंड्या और जेसन होल्डर जैसे हरफनमौला खिलाड़ियों का बोल बाला देखने को मिलता हैं.
आज अपने इस लेख के जरिये हम आपको एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे है, जिससे आप अपरिचित होगे. क्या आपको पता है, वनडे क्रिकेट का वह कौन सा एकमात्र ऑल राउंडर है जिसने एक बार नहीं बल्कि दो दो एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 से ज्यादा रन और 40+ विकेट लिए?
दो कैलेंडर वर्ष में 1,000 रन 40+ विकेट लेने वाला एकमात्र ऑल राउंडर
यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज और महान ऑल राउंडर खिलाड़ियों में शुमार जैक कैलिस के नाम पर दर्ज है. जी हां, जैक कैलिस अकेले ऐसे हरफनमौला खिलाड़ी है, जिन्होंने एक नहीं बल्कि दो दो बार एक साल के अन्दर यह कीर्तिमान स्थापित किया.
जैक कैलिस ने यह रिकॉर्ड सन 2000 और 2002 में बनाया. 2000 में कैलिस ने 39 एकदिवसीय मैचों में लगभग 45 की औसत के साथ 1300 रन बनाये, जबकि इस साल वह 29.48 की औसत के साथ 46 विकेट लेने में भी कामयाब हुए.
वहीं साल 2002 में जैक कैलिस ने 33 वनडे मैच खेले और वह 44.59 की औसत से 1204 रन बनाने में कामयाब हुए, जबकि 28.33 की औसत के साथ उनके खाते में 42 विकेट आई.
आज भी महान खिलाड़ियों में किया जाता है शुमार
जैक कैलिस की गिनती आज भी जेंटलमैन के महान खिलाड़ियों की जाती है. 2014 में अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले कैलिस ने 166 टेस्ट मैचों में 55.37 की औसत से 13289 रन और 292 विकेट अपने नाम किये, जबकि 328 एकदिवसीय मैचों में वह 44.36 की बढ़िया औसत के साथ वह 11579 रन और 273 शिकार करने में कामयाब रहे.
टी20I प्रारूप में भी 44 वर्षीय जैक कैलिस ने 25 मुकाबलों में 119.35 के स्ट्राइक के साथ 666 रन बनाये और 12 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. मौजूदा समय में कैलिस दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच के रूप में कार्यरत है.
Tagged:
जैक कैलिस दक्षिण अफ्रीका