IND vs ENG तीसरे टेस्ट से पहले एक और बुरी खबर, अब ये सीनियर खिलाड़ी अचानक हुआ बाहर

Published - 11 Feb 2024, 10:26 AM

IND vs ENG तीसरे टेस्ट से पहले एक और बुरी खबर, अब ये सीनियर खिलाड़ी अचानक हुआ बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG) से पहले टीम इंडिया को कई बड़े झटके लगे हैं। विराट कोहली के सीरीज से बाहर होने से लेकर रवींद्र जड़ेजा के चोटिल होने तक भारत पर कई बड़ी गाज गिरी है। जहां अभी तक रोहित शर्मा एंड कंपनी इन परेशानियों से जूझ रही थी, वहीं अब क्रिकेट फैंस के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, विराट कोहली के अलावा एक और सीनियर खिलाड़ी सीरीज (IND vs ENG) से बाहर हो गया है।

IND vs ENG: सीनियर खिलाड़ी हुआ सीरीज से बाहर

IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसके तीन मुकाबले अभी बचे हुए हैं। 15 फरवरी से राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी जैक लीच अंतिम मुकाबलों से बाहर हो गए हैं।

हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच (IND vs ENG) के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें दूसरे मैच का हिस्सा नहीं बन पाए। वहीं, अब खबर है कि जैक लीच को शेष मैच के लिए ड्रॉप कर दिया गया है। उनका टीम से बाहर होना इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा झटका है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

IND vs ENG: पहले मैच में निभाई थी अहम भूमिका

ind vs eng

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड (IND vs ENG) को मिली शानदार जीत में जैक लीच ने अहम भूमिका निभाई थी। पहली पारी में उन्होंने रोहित शर्मा को आउट किया, जबकि दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर उनका शिकार बने। टीम इंडिया के खिलाफ जैक लीच इंग्लैंड के प्रमुख गेंदबाज थे।

ऐसे में उनका बाहर होना टीम पर बड़ी गाज गिरने से कम नहीं है। जैक लीच ने इंग्लैंड के लिए 36 टेस्ट मैचों में 126 विकेट निकाले हैं। इसके अलावा वहीं, अगर बात की जाए उनके भारत के सामने प्रदर्शन की तो 6 मुकाबलों में वह 21 विकेट झटकाने में कामयाब रहें हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

indian cricket team Ind vs Eng IND vs ENG 2024 Jack Leach
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर