AB de Villiers: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। मालूम हो कि वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम है। इस दिग्गज ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। हालाँकि, आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज का यह रिकॉर्ड अब टूट गया है।
जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने AB de Villiers का रिकॉर्ड तोड़ा
दरअसल, इस रिकॉर्ड को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने तोड़ा है। आपको बता दें कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट मार्श कप वन डे कप में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज़ शतक बनाया। जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने केवल 29 गेंदों में शतक लगाया। इस शतक के साथ ही उन्होंने एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है ।
JAKE FRASER MCGURK CREATED HISTORY...!!!!
He scored fastest Hundred in List A Cricket history - He smashed Hundred from just 29 balls in Marsh Cup. He scored 125(38) in this match.
- This is just unbelievable from Jake Fraser. pic.twitter.com/DusDtQo5nc
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 8, 2023
जैक फ़्रेज़र-मैकगर्क ने बनाए 125 रन
आपको बता दें कि जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने तस्मानिया के खिलाफ मार्श कप में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। उनकी ओवरऑल पारी की बात करें तो उन्होंने 125 रनों की पारी खेली । इस दौरान उन्होंने 38 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 13 छक्के निकले । घरेलू स्तर पर यह फ्रेजर-मैकगर्क का पहला शतक है, उन्होंने अपनी पिछली 13 लिस्ट ए पारियों में केवल एक बार 50 का आंकड़ा पार किया था। लेकिन ये शतक अब बेहद खास हो गया है क्योंकि उन्होंने एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)का रिकॉर्ड तोड़ दिया है ।
ऐसा रहा है अब तक का इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि 21 साल के फ्रेजर-मैकगर्क ने 2019 में 17 साल की उम्र में विक्टोरिया के लिए डेब्यू किया था । लेकिन अब तक वह 16 प्रथम श्रेणी पारियों और 24 टी20 पारियों में 50 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं । पिछली 13 लिस्ट ए पारियों में वह सिर्फ एक बार 50 का स्कोर पार कर पाए थे।
लेकिन अब उन्होंने इस सूखे को ख़त्म कर दिया है । इसके अलावा मैच की बात करें तो तस्मानिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 435 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की । साउथ ऑस्ट्रेलिया के ओपनर जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने तूफानी पारी खेली ।