Team India में पिछले कुछ समय से बदलाव चल रहे हैं। यह बदलाव इतने बड़े हैं कि मुख्य कोच से लेकर टीम के कप्तान तक बदल दिए गए हैं। इन बदलावों के परिणाम कुछ ही दिनों मे टेस्ट टीम में दिखाई देने वाला है जहां टीम के नए कप्तान का नाम घोषित किया जाएगा। वहीं अब खबरें यह भी है कि Team India के सीनियर खिलाड़ी रहाणे और चेतेश्वर की जगह पर भी खतरा मंडरा रहा है।
रहाणे और चेतेश्वर की Team India से छुट्टी होने का गांगुली ने दिया संकेत
Team India के खिलाड़ी चेतेश्ववर पुजारा और अजिंक्य रहाणे हाल में साउथ अफ्रीका के दौरे से लौट कर आए हैं। बता दें कि, इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा जिस वजह से अब Team India में उनकी जगह पर खतरा मंडराता दिखाई दे रहा है। Team India में पहले ही बहुत बदलाव आ रहे हैं इसी बीच BCCI के बॉस सौरव गांगुली ने स्पोर्ट्स मैगजीन स्पोर्टसटार्स से बात करते समय रहाणे और चेतेश्वर की टीम इंडिया से छुट्टी होने का संकेत दे दिया है। उन्होंने कहा कि,
"वे बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। उम्मीद है कि दोनों रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे और खूब सारे रन बनाएंगे, जो कि मुझे यकीन है कि वो बनाएंगे।मुझे इसमें कोई समस्या नहीं दिखती।रणजी ट्रॉफी काफी अहम टूर्नामेंट है और हम सबने इसमें हिस्सा लिया है। इसलिए वो भी रणजी ट्रॉफी में लौटेंगे और प्रदर्शन करेंगे।"
Team India इस महीने के अंत मे श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ खेलते नजर आएगी। जिस के लिए अभी तक खिलाड़ियों का चुनाव नहीं हुआ है। वहीं बॉस ने अपने इस बयान के जरिए चयनकर्ताओं को अपने इरादें व्यक्त कर दिए है और इसी के साथ Team India में रहाणे और चेतेश्वर की जगह पर प्रश्न का चिह्न लगा दिया है। खिलाड़ियों का चयन करते समय इन दोनों खिलाड़ियों के चयन में खास नजरें होंगी।
क्या अय्यर और विहारी के पास है Team India में शामिल होने का सुनहरा मौका ?
पुराने कुछ खिलड़ियों के खराब प्रदर्शन को नजर में रखते हुए भारतीय टीम के फैंस और कुछ क्रिकेट के जानकार नए खिलाड़ियों को मौका देने की मांग कर रहे हैं। इन नए खिलाड़ियों में सबसे प्रमुख नाम श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी जैसे बल्लेबाजों का है जिनके प्लेइंग एलेवन का हिस्सा बनाने की बातें सामने आ रही है।
हनुमा विहारी पिछले 3 वर्षों से Team India के साथ रहे है किन्तु इन्हें काम ही मौका मिल पाया है। वहीं दूसरी ओर अय्यर ने पिछले ही वर्ष नवंबर में टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था जिसमे उन्होंने शतक जमाया था। इसी कारणवस अय्यर और विहारी का श्रीलंका सीरीज के लिए टीम में आना लगभग तय है।