अय्यर-जायसवाल-पराग-सिराज की वापसी, घरेलू सरजमीं में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अफ्रीका से 5 टी20 में भिड़ेंगे ये 16 इंडियन प्लेयर्स
Published - 14 Sep 2025, 06:51 PM | Updated - 14 Sep 2025, 11:40 PM

Table of Contents
Suryakumar Yadav: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज का रोमांच एशिया कप के बाद और बढ़ने वाला है। एशिया कप 2025 समाप्त होने के बाद भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में अब घरेलू सरज़मीं पर उतरने के लिए तैयार है।
यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम मानी जा रही है क्योंकि अगले साल भारत और श्रीलंका की मेज़बानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में यह सीरीज दोनों टीमों की तैयारियों का असली इम्तिहान होगी। एक बार नज़र डालते हैं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई वाली भारतीय टीम किस प्रकार होगी
Suryakumar Yadav और गिल पर कप्तानी की जिम्मेदारी
टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद टीम इंडिया को नए नेतृत्व की ज़रूरत थी। इसी वजह से कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर भरोसा जताया। सूर्या (Suryakumar Yadav) अब तक 23 मुकाबलों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं और 19 में टीम को जीत दिलाई है।
उनकी आक्रामक सोच और सकारात्मक कप्तानी ने उन्हें इस फॉर्मेट का परफेक्ट लीडर बना दिया है। वहीं उपकप्तान की भूमिका शुभमन गिल निभाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गिल की कप्तानी ने सबका दिल जीता था और अब मैनेजमेंट उन्हें भविष्य का ऑल-फॉर्मेट कप्तान मान रहा है।
विकेटकीपर विकल्पों में संजू और पंत
विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के रूप में संजू सैमसन की जगह लगभग तय मानी जा रही है। हाल ही में उन्होंने घरेलू क्रिकेट और लीग टूर्नामेंट्स में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। दूसरी ओर ऋषभ पंत की फिटनेस पर सभी की नज़रें टिकी होंगी।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल होने के कारण वह एशिया कप से बाहर रहे थे, लेकिन अगर वह फिट होकर लौटते हैं तो उन्हें बतौर बैकअप विकेटकीपर टीम में शामिल किया जा सकता है।
अभिषेक देंगे आक्रामक शुरुआत और जायसवाल करेंगे वापसी
टीम इंडिया की ओपनिंग इस बार बेहद आक्रामक दिख सकती है। यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा दोनों ही पावरप्ले में विरोधी गेंदबाज़ों पर दबाव बनाने के लिए जाने जाते हैं। जायसवाल आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से खुद को साबित कर चुके हैं, जबकि अभिषेक शर्मा घरेलू स्तर और टी 20 इंटरनेशनल में लगातार रन बना रहे हैं और उन्हें फॉर्मेट का नेचुरल स्ट्राइकर माना जाता है।
उपकप्तान शुभमन गिल की मौजूदगी में यशस्वी जायसवाल को बतौर बैकअप ओपनर टीम में रखा जा सकता हैं।
मिडिल ऑर्डर में होगी बड़े नामों की वापसी
श्रेयस अय्यर चोट से उबरकर टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। उनकी तकनीकी बल्लेबाज़ी और अनुभव मिडिल ऑर्डर में टीम को स्थिरता देंगे। रियान पराग भी लंबे समय बाद भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में पराग के लगातार अच्छे प्रदर्शन से उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। इन खिलाड़ियों के साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का अनुभव मिडिल ऑर्डर को मजबूत बनाएगा।
ऑलराउंडर्स देंगे टीम को संतुलन
भारतीय टीम के लिए ऑलराउंडर्स हमेशा से बैलेंस बनाने में अहम रहे हैं। अक्षर पटेल बल्ले और गेंद दोनों से उपयोगी साबित हो सकते हैं। हार्दिक पंड्या अगर फिट होते हैं तो उनकी मौजूदगी टीम को और मजबूत करेगी। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर को भी टीम में शामिल किया जा सकता है।
गेंदबाज़ी में बुमराह और सिराज की जोड़ी होगी वापसी
तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भारत के सबसे बड़े हथियार होंगे। बुमराह डेथ ओवरों में अपनी घातक यॉर्कर के लिए मशहूर हैं, जबकि सिराज नई गेंद से लगातार विकेट निकालने में सक्षम हैं।
इनके साथ अर्शदीप सिंह लेफ्ट आर्म विकल्प के तौर पर टीम को विविधता देंगे। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव की गुगली और फ्लिपर विपक्षी बल्लेबाज़ों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं, जबकि अक्षर पटेल अपनी सटीक गेंदबाज़ी से रन गति पर नियंत्रण रख सकते हैं।
भारत दौरे पर आएगी दक्षिण अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीका टीम नवंबर-दिसंबर 2025 में भारत का दौरा करेगी। इस दौरे में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी। वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज दोनों टीमों के लिए तैयारी की अंतिम कड़ी साबित होगी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की टी 20 टीम कुछ इस प्रकार हैं :
Suryakumar Yadav (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर
Note : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की टीम के बारे में बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उपरोक्त टीम संभावना और अटकलों के आधार पर बनाई गई है।
ये भी पढ़े : खत्म हुआ इंतजार, ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए BCCI ने चुन ली टीम, 15 खिलाड़ियों में से 8 RCB-DC के