अय्यर-हार्दिक-गिल-कुलदीप बाहर, रोहित-कोहली बरकरार, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम आई सामने

Published - 21 Nov 2025, 08:22 AM | Updated - 21 Nov 2025, 08:32 AM

South Africa

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाना है, उसके बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी।

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है, जिसमें कई खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं। चलिए आपको उन सभी के बारे में जानकारी देते हैं।

South Africa के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान

भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम के बीच 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। पहला वनडे मुकाबला रांची के मैदान पर 30 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे मुकाबला रायपुर और तीसरा विशाखापट्टनम में खेला जाना है। इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम को कई बड़े झटके लगते हुए दिखाई दे रहे हैं और कई खिलाड़ी टीम से बाहर हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए सामने आई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सूर्या(कप्तान), हार्दिक, पंत, अभिषेक, रिंकू...

हार्दिक- अय्यर, गिल समेत यह खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की बात की जाए तो टीम के ज्यादातर खिलाड़ी इस वक्त चोट से जूझ रहे हैं। शुभमन गिल जो कि भारत की वनडे टीम के कप्तान है उनका इस वनडे सीरीज में खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है। गिल को कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान गर्दन में चोट लग गई है। इस वजह से वह गुवाहाटी टेस्ट से भी लगभग बाहर हो चुके हैं, और वनडे सीरीज में भी उनका खेलना बेहद मुश्किल है।

इसके अलावा भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अभी भी अपनी जांघ की चोट से रिकवरी कर रहे हैं। उनका भी इस वनडे सीरीज में खेल पाना मुश्किल दिखाई दे रहा है। भारतीय टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे उनका भी खेलना मुश्किल है।

रोहित विराट समेत इन खिलाड़ियों को मिल सकता है टीम में मौका

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम के दो पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह बरकरार रखे जाने की संभावना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित ने कमाल का प्रदर्शन किया था। विराट ने भी अंतिम वनडे में शानदार पारी खेली थी, ऐसे में इस वनडे सीरीज में भी दोनों खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

इसके अलावा अगर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफटीम में अन्य खिलाड़ियों की बात की जाए तो यशस्वी जायसवाल को इस टीम में मौका मिल सकता है। इसके अलावा टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर,ध्रुव जुरेल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज,इन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है।

अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम हुई DONE, 6 फीट से ज्यादा की हाइट वाले 4 खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

Virat Kohli team india hardik pandya IND VS SA kuldeep yadav
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल हो सकते हैं।

अफ्रीका के खिलाफ भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा।