विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में इयान चैपल ने इन्हें बताया सर्वश्रेष्ठ कप्तान और बल्लेबाज

मौजूदा समय में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है. इस बात में

author-image
AKHIL GUPTA
New Update

मौजूदा समय में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि दोनों ही कमाल के बल्लेबाज है और दोनों ही खिलाड़ियों ने हर बार कठिन से कठिन परिस्तिथियों में अपनी अपनी टीम को जीत दिलाने का काम किया हैं.

यह बात भी किसी से छिपी नहीं है, कि मौका मिलने पर खेल प्रेमी और तमाम क्रिकेट के जानकार विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच तुलना करना का कोई भी मौका अपने हाथों से जाने नहीं देते.

इयान चैपल ने इनको बताया बेस्ट

इयान चैपल, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली
image by : cricket australia

हाल में ही Espn क्रिकइंफो के एंकर रौनक कपूर ने ट्वीटर पर इयान चैपल से विराट और स्मिथ के बीच में से सिर्फ एक खिलाड़ी चुनने को कहा, जिस पर चैपल ने पूछा, 'एक कप्तान के रूप में या बल्लेबाज के रूप में?' रौनक ने कहा, जैसा आपको सही लगे... इस पर इयान चैपल ने कहा,

''मैं विराट को दोनों तरह से चुनूंगा, कप्तान के तौर पर भी और एक बल्लेबाज के रूप में भी.''

विवाद के कारण गयी थी स्मिथ की कप्तानी

इयान चैपल, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली
image by : fox cricket

विराट कोहली जहां अभी भी भारतीय टीम के कप्तान बने हुए है, तो वहीं स्टीव स्मिथ को भी एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनाने का विचार चल रहा है. आप सभी को याद दिला दे, कि साल 2018 के दौरान बॉल टेम्परिंग विवाद के चलते स्मिथ को कप्तानी से हटा दिया गया था.

भले ही इयान चैपल ने विराट और स्मिथ के बीच में चयन करते हुए कोहली पर अपने नाम की मुहार लगाई हो, लेकिन इस बात को कतई दरकिनार नहीं किया जा सकता कि दोनों ही खिलाड़ियों ने हर एक परिस्तिथि में अपने टीम के लिए रन बनाये हैं और जबरदस्त बल्लेबाजी भी की है.

कैसा रहा है दोनों का रिकॉर्ड

इयान चैपल, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली
image by : cricket australia twitter

विराट कोहली ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 460 पारियां खेली है और 56.15 की औसत के साथ 21901 रन बनाये है. इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से 70 शतक और 104 अर्द्धशतक आये है. वही स्टीव स्मिथ ने 272 पारियों के दौरान 51.14 की औसत से 12070 रन जोड़े है और 237 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 35 शतक तथा 58 अर्द्धशतक लगाने में सफल रहे है.

साल के अंत में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है, जहां टीम इंडिया चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलती नज़र आएंगी.

स्टीव स्मिथ विराट कोहली