CSK: आईपीएल 2024 की शुरुआत से महज 24 घंटे पहले एमएस धोनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ सभी को चौंका दिया था. उन्होंने सीएसके की बागडोर युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के हाथ में सौंपते हुए खुद को कप्तानी से मुक्त कर दिया. ऋतुराज की कप्तानी में चेन्नई ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत हासिल की. लेकिन, सीएसके की कप्तानी में हुए इस बदलाव के बाद चेन्नई का ही ये खिलाड़ी बुरी तरह कंफ्यूज है. वो माही से खेल के दौरान परमिशन ले या फिर ऋतुराज से इस बात को लेकर काफी उलझन में हैं. इसका खुलासा उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच के बाद किया है.
मैच में CSK का खिलाड़ी कप्तानी को लेकर हुआ कंफ्यूज
- मालूम हो कि मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच मैच खेला गया था. इस मैच में मेजबान ने 63 रनों से जीत हासिल की.
- सीएसके (CSK) की ओर से दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने जीटी के कप्तान शुभमन गिल समेत दो विकेट लिये.
- मैच के बाद दीपक चाहर ने खुलासा किया कि वह थोड़ा कंफ्यूज महसूस कर रहे हैं. वह निर्देशों के लिए एमएस धोनी और ऋतुराज दोनों की ओर देखते हैं.
- सीएसके (CSK) की जीत के बाद दीपक चाहर ने इस सिलसिले में बात करते हुए कहा, "इन दिनों मुझे (निर्देशों के लिए) माही भाई और ऋतुराज दोनों की ओर देखना पड़ता है. लेकिन ऋतुराज अच्छी कप्तानी कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें : "उसने काफी निराश किया" हार के बाद Shubman Gill ने खोया आपा, इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा
मैच के दौरान खिलाड़ियों को निर्देश देते हैं माही
- आपको बता दें कि सीएसके (CSK) ने अब तक दो मैच खेले हैं. भले ही रुतुराज गायकवाड़ इन दोनों मैचों में कप्तान रहे हैं.
- लेकिन, मैच के दौरान एमएस धोनी खिलाड़ियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं.
- इसके अलावा वह मैच के दौरान फील्डिंग भी सेट कर रहे हैं. ऋतुराज माही के ही कहने पर खुद फील्डिंग कर रहे हैं. यहां तक कि कप्तान ऋतुराज डीआरएस भी धोनी से पूछकर ले रहे हैं.
- ऐसा इसलिए क्योंकि धोनी पिछले 16 साल से कप्तान रहे हैं. इसलिए खिलाड़ी फैसले लेने के लिए उन पर निर्भर रहते हैं.
- साथ ही जब धोनी रिव्यू लेते हैं तो ज्यादातर समय वह सही होता है. ऐसे में खिलाड़ी माही पर ज्यादा निर्भर हैं.
CSK की बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने विरोधियों की उड़ाई नींद
- अगर सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच मैच की बात करें तो सीएसके (CSK) ने गुजरात को 63 रनों से हराया है.
- चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने शानदार बल्लेबाजी की और 51 रन बनाए. दुबे ने सिर्फ 23 गेंदों का सामना करते हुए 51 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके दम पर ऋतुराज की टीम 206 रन बनाने में सफल रही.
- वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम 143 रन ही बना सकी. मैच में चेन्नई की बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी दमदार रही. इस मैच में दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: IPL 2024 पर मंडराया संकट, लाइव मैच में कुत्ते के साथ शर्मनाक हरकत करने पर भड़का ‘PETA’, कर डाली ऐसी मांग