New Update
KL Rahul: लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने होम ग्राउंड में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) को 33 रन से हरा दिया है. एलएसजी ने सीजन के चौथे मैच में अपनी तीसरी जीत हासिल की है. इस जीत के साथ लखनऊ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर चली गई है. एलएसजी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 163 रन बनाए थे. इसके बाद गुजरात को 130 पर समेट कर मैच 33 रन से जीत दिया. आईए जानते हैं केएल राहुल (KL Rahul) ने मैच के बाद क्या कहा...
KL Rahul का बयान
- जीत के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, मैं इस जीत को बस जीत के रुप में लेना चाहता हूँ. इस पर बहुत ज्यादा कुछ मैं नहीं कहना चाहूँगा.
- पावर प्ले के अंदर 2 विकेट खोने के बाद 170-180 का स्कोर काफी मुश्किल था. हमने बस क्रीज पर खुद को बनाए रखने और जितना हो सके उतने रन बनाने की कोशिश की.
- हमारे पास युवा गेंदबाजी है. मुझे खुशी है कि वे पिच को तेजी से समझते हुए बेहतर गेंदबाजी कर रहे हैं और टीम को जीत दिला रहे हैं. पिछले सीजन में भी ये ही गेंदबाज थे.
- उन्हें अपना रोल समझ आ गया है. होम एडवांटेज भी उन्हें मिला. मुझे उम्मीद है कि वे आगे भी ये प्रदर्शन बरकरार रखेंगे. हमारे तीनों स्पिनर्स ने अच्छी गेंदबाजी की.
- 160 से उपर स्कोर बनाने के बाद हर बार जीतने का रिकॉर्ड काफी अच्छा है.
ये भी पढ़ें- रवि बिश्नोई बन गए हवाई जहाज, 5 सेकंड तक हवा में तैरते हुए 1 हाथ से लपका कैच, VIDEO हुआ वायरल
लखनऊ की बेहतरीन गेंदबाजी
- 164 का लक्ष्य गुजरात के लिए मुश्किल नहीं था लेकिन लखनऊ के गेंदबाजों खासकर स्पिनर्स ने इसे जीटी के लिए नामूमकिन बना दिया.
- लखनऊ की तरफ से रवि बिश्नोई, क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की और इसके बाद यश ठाकुर ने गुजरात के बल्लेबाजों को अपनी गेंद पर घुटने टेकने को मजबूर कर दिया.
- क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में मात्र 11 रन देकर 3 विकेट लिए. रवि बिश्नोई ने 2 ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट लिए. इसके बाद यश ठाकुर का जलवा देखने को मिला.
- इस युवा गेंदबाज ने 3.5 ओवर में एक मेडेन फेंकते हुए 30 रन देकर 5 विकेट लिए. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
गुजरात की साधारण बल्लेबाजी
- 164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने बहुत ही साधारण बल्लेबाजी की.
- शुभमन गिल, केन विलियमसन और विजय शंकर जैसे खिलाड़ी नहीं चले जिसकी वजह से गुजरात महज 130 पर सिमट गई.
- गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 31, राहुल तेवतिया ने 30 रन बनाए.
- कप्तान शुभमन गिल ने गुजरात की साधारण बल्लेबाजी का जिक्र पोस्ट मैच प्रेजेंटेश का जिक्र किया.