"वो गेंद को मारता नहीं खा जाता है...", सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के फैन हुए एबी डिविलियर्स, निराले अंदाज में दिल खोलकर की तारीफ

Published - 13 May 2023, 11:29 AM

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के फैन हुए एबी डिविलियर्स, निराले अंदाज में दिल खोलकर की तारीफ

Suryakumar Yadav: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन (IPL 2023) के शुरुआती कुछ मैचों में फ्लॉप रहने के बाद मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी फॉर्म वापस पा ली है. सूर्या फार्म में वापसी के बाद पहले से भी ज्यादा खतरनाक हो गए हैं और अब उनका बल्ला गेंदबाजों के लिए काल बन गया है.

इसका प्रमाण हमें गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में देखने को मिला जिसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मात्र 49 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाए. सूर्या ने अपने आखिरी 56 रन सिर्फ 18 गेंदों में बनाए. ये IPL का उनका पहला शतक था और इस पारी से उन्होंने एक बार फिर अपने करोड़ों चाहने वालों को अपना मुरीद बना लिया है. सूर्या की ये पारी देख एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने भी महत्वपूर्ण बयान दिया है.

वह गेंद को खाता है - एबी डिविलियर्स

गुजरात के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के शतक के बाद एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने कहा, 'सूर्यकुमार यादव जब सेट हो जाते हैं तो वे अपराजेय हो जाते हैं. वे गेंद को हिट करने की जगह मानों उसे खाते हैं वे जहां चाहें वहां गेंद को हिट करते हैं. उनको बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी आनंददायक होता है.'

डी विलियर्स से होती है तुलना

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तुलना एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) से होती है क्योंकि वे भी डी विलियर्स की तरह ही ऐसे शॉट खेलते हैं जो क्रिकेट की किताब से बाहर के होते हैं. हाल के दिनों में जिस तरह की बल्लेबाजी सूर्यकुमार यादव ने की है उसे देखते हुए तो लगता है कि वे डिफरेंट शॉट के मामले में डी विलियर्स से भी ज्यादा खतरनाक हैं और उनसे भी ज्यादा अधिकार के साथ ऐसे शॉट खेलते हैं जो काफी दर्शनिय भी होते हैं.

IPL 2023 में प्रचंड फॉर्म में हैं सूर्या

IPL की शुरुआत में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की फॉर्म खराब थी लेकिन कुछ मैचों के बाद ही वे भयानक तरीके से गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं. सूर्या ने 12 मैचों में 4 अर्धशतक और 1 शतक जड़ते हुए 479 रन बनाए हैं जिसमें 24 छक्के और 52 चौके लगाए हैं. अपनी आखिरी 5 पारियों में सूर्या ने 3 अर्धशतक और 1 शतक जड़े हैं.

ये भी पढ़ें- IPL में करोड़ो कमा रहे सचिन तेंदुलकर के नाम पर धड़ल्ले से बिक रहा है ड्रग, क्राइम ब्रांच ने लिया बड़ा एक्शन

Tagged:

Suryakumar Yadav IPL 2023 AB de Villiers