'ये शर्म की बात है वो...', पूरी सीरीज से विराट कोहली के नाम वापस लेने पर भड़के एंडरसन, विवादित बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
its-a-shame-that-virat-kohli-is-not-playing-this-test-series-against-england-said-james-anderson

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले 2 टेस्ट से और फिर बाद के तीनों टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया था. वे अपने बेटे के जन्म के समय अपने परिवार के साथ मौजूद रहने के लिए टेस्ट सीरीज से बाहर रहे. अब उनके इस फैसले पर इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने बड़ा बयान देकर सनसनी मचा दी है. जो शायद किंग कोहली के फैंस को पसंद नहीं आएगा.

Virat Kohli पर क्या बोल गए एंडरसन?

James Anderson James Anderson

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जब भी टेस्ट सीरीज होती है तो विराट कोहली (Virat Kohli) और जेम्स एंडरसन के बीच टक्कर देखने को मिलती है लेकिन मौजूदा सीरीज से कोहली के बाहर रहने के कारण फैंस को ये राइवलरी देखने को नहीं मिली. इस पर जियो सिनेमा से बात करते हुए जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने कहा, 'विराट कोहली (Virat Kohli) को गेंदबाजी करना मेरे लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है. ये शर्म की बात है कि वे इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.' हालांकि एंडरसन का ये बयान अफसोस का सूचक है. एंडरसन पहले भी कह चुके हैं कि, 'विराट कोहली के न खेलने से इंग्लैंड के क्रिकेट टीम के फैंस बेहद खुश होंगे क्योंकि वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं और मैच का परिणाम प्रभावित करते हैं लेकिन बतौर खिलाड़ी हम चाहते हैं कि हमारा मुकाबला कड़ा हो, इससे खेल का स्तर बढ़ जाता है.'

कोहली और एंडरसन के बीच रही है कड़ी टक्कर

Virat Kohli- James Anderson Virat Kohli- James Anderson

विराट कोहली (Virat Kohli) अगर बल्लेबाजी के किंग हैं तो जेम्स एंडरसन (James Anderson) भी महान गेंदबाजों की श्रेणी में आते हैं. इसी वजह से दोनों जब सामने आते हैं तो गेंद और बल्ले के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है. एंडरसन ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 37 मैचों में 10 बार और सिर्फ टेस्ट की बात करें तो 25 टेस्ट में 7 बार विराट कोहली का शिकार किया है.

1000 विकेट के नजदीक हैं एंडरसन

James Anderson James Anderson

जेम्स एंडरसन (James Anderson) क्रिकेट इतिहास के सर्वकालिक महान तेज गेंदबाजों में से एक हैं. 42 साल की उम्र में खुद को फिट रखना और अंतराष्ट्रीय स्तर पर लगातार खेलना बेहद मुश्किल काम है जिसे एंडरसन बेहद आसानी से कर रहे हैं. वे 1000 विकेट के नजदीक हैं. अगर वे ये उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज होंगे और कुल तीसरे गेंदबाज होंगे. उनके नाम अबतक 985 विकेट दर्ज हैं. 186 टेस्ट में 698, 194 वनडे में 269 और 19 टी 20 में 18 विकेट उन्होंने लिए हैं.

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: IPL 2024 से पहले CSK पर टूटा दुखों का पहाड़, एक साथ यह 2 मैच विनर खिलाड़ी हुए बाहर

ये भी पढ़ें- क्या सच में BJP की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं युवराज सिंह? अब खुद दिग्गज ने ऑफिशियल बयान देकर किया खुलासा

team india James Anderson Ind vs Eng Virat Kohli