विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट जगत के ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाते हुए उन्होंने कई बड़े-बड़े कारनामे किए हैं। वनडे क्रिकेट में पचास अर्धशतक लगाने वाले विराट कोहली ने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया। इसमें कोई शक नहीं कि किंग कोहली (Virat Kohli) भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं।
लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी हैं जिन्हें तोड़ना या उनकी बराबरी करना विराट कोहली के लिए नामुमकिन सा लगता है। इस वजह से उन्हें (Virat Kohli) पूर्व खूंखार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और धाकड़ खिलाड़ी रोहित शर्मा से पिछड़ना पड़ेगा। तो आइए जानते हैं कि इन 3 रिकॉर्ड्स के बारे में....
Virat Kohli के लिए ये 3 रिकॉर्ड तोड़ना होगा मुश्किल!
इस मामले में सचिन तेंदुलकर से रहना पड़ सकता है पीछे
- साल 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। असीमित ओवर के क्रिकेट में उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं।
- 113 टेस्ट की 191 पारियों में विराट कोहली 29 शतक और सात दोहरे शतक जड़ चुके हैं। इसके बावजूद उनका सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी तक कर पाना मुश्किल लग रहा है।
- पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड है। इस फॉर्मेट में उन्होंने 51 सेंचुरी बनाई है। लिहाजा, इसकी बराबरी करने के लिए विराट कोहली को 23 शतक की जरूरत है।
- वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछली चार साल में दो शतक बनाए हैं। इसलिए अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह शायद ही सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर पाएंगे।
इस मामले में Virat Kohli से आगे हैं रोहित शर्मा
- विराट कोहली और रोहित शर्मा की अक्सर तुलना होती रहती है। फैंस के बीच हमेशा विवाद छिड़ा रहता है कि इन दोनों बल्लेबाजों में से कौन बेहतर है।
- हालांकि, दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया है। विराट कोहली जहां अपनी सधी हुई बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं, वहीं रोहित शर्मा अपने आक्रामक अंदाज से विपक्षी टीम के गेंदबाजी क्रम को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं।
- रोहित शर्मा के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड है, जिसको तोड़ पाना विराट कोहली की पहुंच से बहुत दूर लग रहा है।
- हिटमैन अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 620 सिक्स लगा चुके हैं।वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) ने सिर्फ 301 छक्के ही जमाए हैं।
इस रिकॉर्ड की बराबरी कर पाना Virat Kohli के लिए है असंभव
- भारत के लिए 500 से भी ज्यादा मैच खेलते हुए विराट कोहली ने खूब रन बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके बल्ले ने जमर्क आग उगलती है। लेकिन इससे बावजूद उन्हें सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड से वंचित रहना पड़ेगा।
- 533 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए किंग कोहली ने 26942 रन बनाए हैं। वह वनडे क्रिकेट में 13,906 रन, टेस्ट मैचों में 8,484 रन और टी20 क्रिकेट में 4,188 रन बना चुके हैं।
- 26942 रनों के साथ वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (34357), कुमार संगाकारा (28016) और रिकी पोंटिग का नाम (27483) है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में 20 करोड़ से ज्यादा ले जाएंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों में होगी मुठभेड़