30 जुलाई को आखिरी बार प्लेइंग 11 में शामिल होगा ये खिलाड़ी, इंग्लैंड दौरे के बाद कोच गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में एंट्री
Published - 22 Jul 2025, 01:04 PM | Updated - 22 Jul 2025, 01:22 PM

Table of Contents
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (England vs India) के लिए तेज गेंदबाजी विभाग में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। लीड्स के बाद लॉर्ड्स में भी भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए संघर्ष करते नजर आए थे, जिसकी वजह से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा और मेहमान टीम श्रृंखला में 2-1 से पीछे हो गई है। 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेले जाने वाला चौथा मैच दोनों टीमों के लिए निर्णायक होगा।
अगर बेन स्टोक्स एंड कंपनी भारतीय टीम को एक बार फिर रौंदने में सफल रहती है तो वो 3-1 से अजेय बढ़त बना लेगी और भारत के हाथों से सीरीज निकल जाएगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है। लेकिन इससे पहले एक खिलाड़ी के बारे में कहा जा रहा है कि यह उसके करियर का आखिरी मैच (England vs India) हो सकता है।
England vs India: 30 जुलाई को आखिरी बार प्लेइंग 11 में शामिल होगा ये खिलाड़ी!
भारत और इंग्लैंड (England vs India) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज अब अपने निर्णायक मोड़ की ओर बढ़ रही है। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 30 जुलाई से ओवल मैदान में खेला जाएगा। इसी मुकाबले में एक भारतीय तेज़ गेंदबाज़ के करियर का भविष्य भी तय होने वाला है।
बात हो रही है प्रसिद्ध कृष्णा की, जिनका इंग्लैंड दौरे पर अब तक का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। शुरुआती टेस्ट में मिले मौके को वे भुना नहीं सके और फिर प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिए गए। इस दौरान वह टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए थे, जिसके चलते उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा।
England vs India: अपने खराब प्रदर्शन से किया था निराश
प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैंड के मुश्किल परिस्थितियों में प्रदर्शन करने के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों से कहीं कम रहा है। उन्होंने अपनी गति और उछाल से प्रभावित करने की कोशिश की, लेकिन सटीक लाइन-लेंथ और विकेट लेने की क्षमता में वे लगातार पिछड़ते रहे।
इंग्लिश बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ जमकर रन कुटें, जिससे टीम पर अतिरिक्त दबाव आया। 5.33 के इकॉनमी से उन्होंने दो मैच की चार पारियों में महज छह विकेट झटकी। इस खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें लॉर्ड्स में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन अब गेंदबाजों की इंजरी की वजह से उनकी वापसी हो सकती है।
England vs India: टीम में होगी वापसी
मैनचेस्टर टेस्ट (England vs India) से पहले कई तेज गेंदबाज फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से एक बार फिर प्रसिद्ध कृष्णा को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है। आकाश दीप, नीतीश कुमार रेड्डी और अर्शदीप सिंह की गैरमौजूदगी में टीम प्रबंधन उनका चयन कर सकता है। यह मैच उनके लिए खुद को साबित करने का आखिरी मौका भी हो सकता है।
अगर वह इस टेस्ट में भी लय हासिल करने में नाकाम रहते हैं, तो उनके लिए भविष्य में टेस्ट टीम का दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो सकता है। हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें इंग्लैंड दौरे के बाद हमेशा के लिए टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। वह पहले ही साफ कर चुके हैं कि वे सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को मौका देंगे, जो टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के काबिल हो।
- इंग्लैंड दौरे पर अब तक फ्लॉप: प्रसिद्ध कृष्णा ने दो टेस्ट में 6 विकेट तो लिए, लेकिन 5.33 की महंगी इकॉनमी से टीम को निराश किया।
- लॉर्ड्स टेस्ट से हुए थे बाहर: खराब फॉर्म और महंगे स्पेल के चलते पिछले मैच में प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिए गए थे।
- 'करो या मरो' जैसा मैच: प्रसिद्ध कृष्ण अगर मैनचेस्टर टेस्ट में अपना प्रदर्शन नहीं सुधार पाते तो टेस्ट टीम में उनकी वापसी नामुमकिन हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट से नीतीश कुमार रेड्डी बाहर, कोच गंभीर इस दिग्गज ऑलराउंडर को देंगे डेब्यू का मौका
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर