टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2025 जीतना होगा मुश्किल, इस वजह से गंवानी पड़ सकती है ट्रॉफी

Published - 09 Sep 2025, 10:07 AM | Updated - 09 Sep 2025, 10:09 AM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 शुरू होने जा रहा है। अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेला जाएगा, जबकि टीम इंडिया अपने अभी की शुरुआत 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ करेगी। सूर्या एंड कंपनी ने आगामी मैचोें के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया के सामने एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है।

इस बार भारतीय टीम का एशिया कप (Asia Cup 2025) जितना बेहद मुश्किल लग रहा है। इस कारण उन्हें एशिया कप का ताज गंवाना पड़ सकता है। एशिया कप से 24 घंटे पहले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने इसकी भविष्यवाणी कर दी है।

पूर्व दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया का मुकाबला 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने बड़ी भविष्यवाणी की है।

कैफ का मानना है कि इस बार टीम इंडिया का एशिया कप (Asia Cup 2025) जीतना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि जो रणनीति रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2024 जीतने के लिए अपनाई थी, इस टीम में वह नहीं दिख रही है। साथ ही कैफ ने यह भी कहा कि इस टूर्नामेंट में टीम को एक खिलाड़ी की कमी खल सकती है।

कैफ ने दिया बड़ा बयान

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत के मुकाबले से 24 घंटे पहले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि

''टी20 विश्व कप में रोहित की टीम में 3 ऑलराउंडर (अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या) के साथ जीत हासिल की। इसका मतलब था कि उनके पास 6 प्रॉपर गेंदबाजी विकल्प मौजूद थे और 8 नंबर तक बल्लेबाजी थी। एशिया कप में सिर्फ 2 ही ऑलराउंडर, हार्दिक और अक्षर हैं। ऐसे में भारत को एक नया विनिंग कॉम्बिनेशन तलाशना होगा।''

इस खिलाड़ी की खलेगी कमी

कैफ ने अपनी अंतिम पंक्ति में लिखा था कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को दाएं हाथ के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की कमी खल सकती है। उन्होंने लिखा कि ''टीम इंडिया को एशिया कप 2025 में ‘वॉशिंगटन सुंदर की कमी खलेगी।’’

बता दें कि, सुंदर को एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए स्क्वाड में नहीं चुना गया था, जो कि काफी हैरानी भरा फैसला था, क्योंकि यह हरफनमौला खिलाड़ी आईपीएल 2025 में गेंद और बल्ले से तूफानी प्रदर्शन करके आ रहा था।

जबकि इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में भी सुंदर का प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया। अब टीम इंडिया को सिर्फ एक खिलाड़ी के कारण एशिया कप (Asia Cup 2025) की ट्रॉफी गंवानी पड़ सकती है।

Asia Cup 2025 में क्यों नहीं मिली सुंदर को जगह?

एशिया कप (Asia Cup 2025) की टीम घोषित होने से पहले शत प्रतिशत संभावना था कि इस दल में वाशिंगटन सुंदर का नाम जरूर शामिल होगा, लेकिन चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने सुंदर को नहीं चुनने के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि वह हमेशा से हमारी योजनाओं में रहे हैं। पर इस बार हमारे पास वरुण और कुलदीप के रूप में दो शानदार स्पिनर हैं और अक्षर पटेल भी बीते कुछ समय से इसके आसपास ही हैं।

अगर हमें लगता है कि हमें चार स्पिनरों की जरूरत होगी, तो वह हमेशा हमारे स्क्वाड में हो सकते हैं, लेकिन इस बार हमें एक अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत थी, इसलिए सुंदर के स्थान पर रिंकू का चयन किया गया। और हम सिर्फ 15 खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं। अगर 16 खिलाड़ी होते तो उसमें सुंदर का नाम जरूर होता।

एशिया कप 2025 में टीम पर बोझ साबित होगा ये खिलाड़ी, मौका देने की गंभीर को चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत

लीग चरण में टीम इंडिया के मैच

सूर्या एंड कंपनी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इसके बाद 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ टीम इंडिया का महा-मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद 19 सितंबर को टीम इंडिया का सामना ओमान की टीम से होगा।

इस बार भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें भारत के अलावा पाकिस्तान, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें शामिल हैं। ऐसे में अब देखवा दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया इन तीनों टीमों को मात देकर सुपर चार में पहुंच पाती है या फिर यहीं पर उनका सफर समाप्त हो जाएगा।

रोहित या विराट: जानें कौन है एशिया कप का GOAT बल्लेबाज? दोनों में से किसके आंकडें सर्वश्रेष्ठ

Tagged:

team india mohammad kaif Washington Sundar Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है।

भारत का पहला मैच 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ है।

एक अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत के कारण सुंदर की जगह रिंकू सिंह को चुना गया।