IPL 2025 मेगा ऑक्शन में जिस खिलाड़ी पर हुई पैसों की बारिश, अगले साल उसके लिए खरीददार ढूँढना भी हो जाएगा मुश्किल

Published - 11 May 2025, 02:14 PM | Updated - 11 May 2025, 02:15 PM

IPl 2025 7

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) में खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। वहीं, कुछ खास अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की छाप छोड़ फैंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुए। वैभव सूर्यवंशी, विपराज निगम, प्रियांश आर्य, दिग्वेश राठी जैसे कई उभरते सितारों ने अपनी प्रतिभा साबित कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

लेकिन इस बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एक खिलाड़ी के बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन ने फ्रेंचाइजी समेत प्रशंसकों को भी खासा निराश किया है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि इस खिलाड़ी को अगले साल अनसोल्ड रहना पड़ सकता है।

IPL 2025 में इस खिलाड़ी ने किया सभी को निराश

IPL 2025 Trophy

पिछले साल आयोजित हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में खिलाड़ियों पर करोड़ों की बारिश हुई थी। फ्रेंचाईजियों ने अपने खेमे को मजबूत करने के लिए कई बड़े दांव खेली। लेकिन आईपीएल 2025 में कुछ सौदे टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए।

वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल जैसे करोड़ी खिलाड़ियों ने अपने फ्लॉप प्रदर्शन से सभी को निराश किया। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इन्हीं में से एक रहे। मेगा ऑक्शन में एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने उन्हें खरीदने के लिए 27 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

टीम के लिए हुए महंगे साबित

आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में खरीदने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें कप्तान नियुक्त किया था। लेकिन वह न तो बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर पाए और न ही कप्तान में। बतौर विकेटकीपर भी वह कुछ खास नजर नहीं आए।

तीनों विभागों में उनके इस परफ़ोर्मेंस ने सभी को खासा निराश किया। इसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। 11 मैच की 10 पारियों में ऋषभ पंत के बल्ले से 12.80 की औसत से 128 रन निकले।

अगले साल खरीददार ढूंढना हो सकता है मुश्किल

गौरतलब यह है कि ऋषभ पंत के आईपीएल 2025 (IPL 2025) के खराब प्रदर्शन को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें अगले साल खरीददार मिलना मुश्किल हो सकता है। अगर उनके पिछले दो साल के आईपीएल प्रदर्शन की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए साल 2023 में उनके बल्ले से 13 मैच में 40.54 की औसत से 447 रन निकले। इस दौरान वह तीन अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे थे। इस सीजन उनके परफ़ोर्मेंस के साथ-साथ एवरेज में भी गिरावट आ गई है।

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: क्या Josh Hazlewood ने पाकिस्तान की कायराना हरकत के बाद की भारतीय आर्मी की तारीफ? पोस्ट हुआ वायरल

यह भी पढ़ें: Virat Kohli के साथ ही इन 3 खिलाड़ियों ने भी संन्यास का किया फैसला, अगले 48 घंटे में कभी भी ले सकते हैं रिटायरमेंट

Tagged:

IPL 2025 rishabh pant lucknow super giants
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.