Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल काम है लेकिन उससे भी मुश्किल है मौका मिलने पर अपने जगह को बरकरार रखना. जो खिलाड़ी लंबे समय तक टीम इंडिया (Team India) में अपने प्रदर्शन के बूते जमे रहते हैं वे देश के सुपरस्टार बन जाते हैं लेकिन जो टीम में अपनी जगह बनाए रखने में सफल नहीं हो पाते उन्हें फैन बहुत जल्द भूल जाते हैं. एक युवा और प्रतिभावान खिलाड़ी का करियर फिलहाल ऐसी ही मुश्किल में दिखाई दे रहा है.
एक गलती पड़ी इस खिलाड़ी पर भारी
टीम इंडिया (Team India) में जिस खिलाड़ी का करियर इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा है वे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan). ईशान साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्होंने अपने मानसिक स्थिति कमजोर होने का हवाला देते हुए सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया. इसके बाद उन्हें दुबई में छुट्टियां मनाते और केबीसी में देखा गया. बीसीसीआई को किशन की ये हरकत पसंद नहीं आई है और इसका खामियाजा किशन को उठाना पड़ा है.
Team India से हुए बाहर
अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर होने का ईशान किशन (Ishan Kishan) का फैसला बीसीसीआई को रास नहीं आया है. यही वजह है कि पहले उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज से बाहर किया गया और फिर इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट से भी बाहर कर दिया गया है. साथ ही उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने का आदेश दिया गया है. बीसीसीआई और कप्तान रोहित की नाराजगी का खामियाजा ईशान को टी 20 विश्व कप में भी उठाना पड़ सकता है. संभव है कि टीम इंडिया (Team India) में उनकी जगह किसी दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज को मौका दे दिया जाए.
इस खिलाड़ी की गौरमौजूदगी का फायदा नहीं उठा पाए ईशान
ऋषभ पंत की इंजरी की बाद माना जा रहा था कि कप्तान रोहित शर्मा के करीबी माने जाने वाले ईशान किशन(Ishan Kishan) तीनों ही फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर लेंगे लेकिन सबकुछ उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. वे किसी भी फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए और अब तो उन्हें टीम इंडिया (Team India) टी 20 फॉर्मेट से भी ड्रॉप कर दिया गया है. ये उनके लिए बड़ा झटका है. वापसी के लिए उन्हें अब कड़ी मेहनत करनी होगी क्योंकि अब उनका मुकाबला संजू सैमसन, केएस भरत, जितेश शर्मा, ध्रुव जुरेल के साथ साथ ऋषभ पंत से भी होगा जो इंजरी से लगभग रिकवर कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले हार्दिक पांड्या पर अचानक टूटा गमों का पहाड़, सोशल मीडिया पर जमकर बहाए आंसू
ये भी पढ़ें- BCCI के सेंट्रल कांट्रैक्ट से इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता होगा साफ, एक फूटी कौड़ी नहीं देंगे जय शाह