New Update
Rishabh Pant: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को पहली जीत मिल हई है. दिल्ली कैपिटल्स ने विशाखापत्तनम में खेले गए मजबूत सीएसके (DC vs CSK) को 20 रन से हराकर अंकतालिका में दमदार एंट्री की. दिल्ली कैपिटल्स ने 191 रन बनाए थे.
लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 सीएसके 6 विकेट पर 171 रन ही बना सकी और मैच 20 रन से हार गई. सीजन की पहली जीत पाकर डीसी कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी खुश नजर आए. आईए जानते हैं कि इस जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने क्या कहा?
1.5 साल के बाद वापसी मुश्किल रही- Rishabh Pant
- सीएसके के खिलाफ जीत के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा, आज हमारे गेंदबाज बेहतरीन रहे हैं.
- हम पिछले दो सप्ताह से कड़ी मेहनत कर रहे हैं और लगातार अपनी गलती से सीख रहे हैं.
- आज के मैच में उसका परिणाम दिखा. मुकेश कुमार ने जिस तरह की गेंदबाजी की हम चाहेंगे कि वे आगे के मैचों में डेथ ओवर में भी ऐसे ही गेंदबाजी करें.
- हमने पृथ्वी को मौका दिया और उसने अच्छा प्रदर्शन किया. आगे के मैचों मे भी उससे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है. मैं भी ग्राउंड पर 100 प्रतिशत देना चाहूँगा.
- 1.5 साल तक क्रिकेट से दूर रहने के कारण शुरुआत में थोड़ी दिक्कत हुई लेकिन मेरा आत्मविश्वास था कि मुझे फिल्ड पर लौटना है क्योंकि यही मेरा जीवन है.
ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 से मोहम्मद सिराज का पत्ता काट सकता है ये गेंदबाज, 24 गेंदों में मचा डाली तबाही
पंत ने सीजन का पहला अर्धशतक जड़ा
- आईपीएल 2024 से लगभग 15 महीने बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सीजन का अपना पहला अर्धशतक जड़ा.
- तीसरे नंबर पर बल्लेबादजी के लिए आए पंत ने 32 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाते हुए टीम के स्कोर को 191 तक पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई.
- पंत को पिछले 2 मैचों में भी अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन वे उसे बड़े स्कोर में तब्दिल नहीं कर पाए थे.
- इस अर्धशतक से पंत को बतौर बल्लेबाज काफी संतोष हुआ होगा.
दिल्ली की जीत में इन खिलाड़ियों की भूमिका भी अहम
- दिल्ली कैपिटल्स की जीत में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के 51 रन के अलावा डेविड वॉर्नर, मुकेश कुमार और खलील अहमद की बड़ी भूमिका रही. डेविड वॉर्नर ने 35 गेंदों में 52 रन बनाए.
- वॉर्नर और पंत के अलावा पृथ्वी ने 43 रन बनाए. इन तीनों की वजह से ही दिल्ली 191 तक पहुँच सकी.
- सीएसके को 171 रन पर रोकने में दिल्ली के खलील अहमद और मुकेश कुमार ने बड़ा रोल निभाया.
- खलील ने 4 ओवर में 1 मेडन फेंकते हुए 21 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि मुकेश कुमार 3 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए. खलील अहमद प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
ये भी पढ़ें- “शेर बूढ़ा नहीं हुआ है”, एमएस धोनी ने 16 गेंदों में 37 रन कूटकर हिला डाला सोशल मीडिया, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार