BCCI ने सभी दिग्गज खिलाड़ियों को सुनाया नया फरमान, अगर नहीं खेले घरेलू क्रिकेट तो लेना होगा संन्यास! लिस्ट में रोहित-विराट भी
Published - 12 Jan 2025, 09:26 AM

BCCI: भारतीय क्रिकेट का प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों में काफी खराब रहा है. न्यूजीलैंड से घर में पहली बार टेस्ट सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप और 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार का मुंह तकना पड़ा. इन दोनों टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाह भारत का WTC के फाइनल का सपना भी टूट गया. वहीं अब BCCI (बीसीसीआई) खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बाद एक्शन में दिख रहा है. टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद रिव्यू मीटिंग बुलई गई. जिसमें सीनियर खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन से लेकर घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने को लेकर तमाम तरह के बिंदुओं पर चर्चा की गई.
BCCI इस बात को लेकर कोच और सिलेक्टर्स के साथ करती है मीटिंग
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/12/guWFDHG7v5Fvzno4PbvS.png)
गौतम गंभीर जब से टीमम इंडिया के हेड कोच बने हैं. उनका कार्यकाल में लगातार 2 टेस्ट सीरीज में हार मिली. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड की किरकिरी हो रही है. ऐसे में BCCI (बीसीसीआई) ने गंभीर के कोच बनने के बाद पहली बार समीक्षा मीटिंग की. जिसमें भारतीय टीम की हार के साथ कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के खराब प्रदर्शन पर भी चर्चा हुई. इसके साथ ही ये भी फैसला किया गया है कि सभी सीनियर खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी होगा। इसमें रोहित-विराट से लेकर जडेजा, शमी, केएल राहुल, बुमराह, कुलदीप यादव जैसों का नाम भी शामिल है.
🚨 ALL SENIOR PLAYERS MUST IN DOMESTIC CRICKET 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 12, 2025
- It was discussed in the BCCI meeting that All senior players will have to play domestic cricket. If they didn't play due to workload then they have to take permission from coach & chief selector.
(Abhishek Tripathi). pic.twitter.com/Fbs229m2SR
''सीनियर खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा''
BCCI (बीसीसीआई) के पूर्व सचिव जय शाह पहले ही क्लियर कर चके हैं अगर कोई खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहा है तो उसे हर हाल में डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेना होगा. नहीं टीम से बाहर किया जा सकता है. ईशान किशन और श्रेयस अय्यर अपनी मनमानी की सजा भुगत रहे हैं. करीब एक साल होने जा रहा है उनकी टीम में वापसी नहीं हुई है. वहीं रिव्यू मीटिंग में एक बार फिर साफ कर दिया गया है कि
''सभी सीनियर खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. अगर वे कार्यभार के कारण नहीं खेलते हैं तो उन्हें कोच और मुख्य चयनकर्ता से अनुमति लेनी होगी. इसके अलावा चयनकर्ता जसप्रीत की पीठ में आई ऐठन का आकलन जल्द से जल्द करेंगे कि वह कब तक फिट होकर वापस लौट सकते है.''
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद तय है इन 3 खिलाड़ियों का संन्यास, फैंस खुद कहते हैं 'अब बस भी करो'