इस 25 वर्षीय स्पिनर की वजह से युज़वेंद्र चहल के लिए टीम इंडिया में वापसी करना हुआ मुश्किल, अब कभी नहीं मिलेगा मौका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Yuzvendra Chahal

युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है। वह भारत की ओर से इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा भी युज़वेंद्र चहल ने कई बड़े कारनामे किए हैं। लेकिन प्रदर्शन में गिरावट आने की वजह से उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ी। इस बीच 25 वर्षीय युवा स्पिनर ने कातिलाना प्रदर्शन कर युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जगह के लिए दावेदारी ठोक दी है। घरेलू क्रिकेट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से वह चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं।

Yuzvendra Chahal के लिए टीम इंडिया में वापसी हुई मुश्किल

  • 2016 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा है।
  • भारतीय चयनकर्ता अक्सर उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। पिछले एक साल से वह टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। वहीं, अब उनके लिए वापसी करना और भी मुश्किल हो गया है।
  • 25 वर्षीय स्पिनर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। मौजूदा समय में खेले जा रहे हैं दिलीप ट्रॉफी में इंडिया सी की ओर से खेलते हुए राहुल चाहर ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है।

दलीप ट्रॉफी में मचाया धमाल

  • दूसरे चरण की पहली पारी में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए उन्होंने (Rahul Chahar) बल्लेबाजों को खूब तंग किया। राहुल चाहर ने 16.1 ओवर में 73 रन खर्च करते हुए चार विकेट झटकी।
  • राहुल चाहर ने बाबा इंद्रजीत, मानव सुथार, अंशुल कंबोज और विजयकुमार वैशाख का विकेट अपने नाम किया। उनकी इस पारी से फैंस काफी प्रभावित नजर आए।
  • 25 वर्षीय गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला मैच साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इस टी20 मैच में वह टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए थे।

इस सीरीज में मिल सकता है मौका

  • इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया और कई मौके दिए, जिन्हें भुनने में वह नाकाम रहे। इसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया।
  • लेकिन अब राहुल चाहर ने दिलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे चरण में कातिलाना गेंदबाजी कर टीम इंडिया में वापसी के लिए दावेदारी पेश की है। भारतीय सिलेक्टर्स उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश सीरीज में हार्दिक पांड्या को सेलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज, तो अचानक लिया ऐसा फैसला, उठाया बड़ा कदम

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4….. 33 चौके 9 छक्के, श्रीलंका के बल्लेबाज दिनेश चांदीमल ने मचाया कोहराम, इतिहास रचते हुए खेली 354 रन की बड़ी पारी

indian cricket team duleep trophy Rahul Chahar yuzvender chahal