New Update
Team India: 2 जून से टी-20 कप 2022 की शुरुआत होने जा रही है, जिसकी मेज़ाबानी इस बार आईसीसी ने वेस्टइंडीज़ और यूएसएस को संयुक्त रूप से सौंपी है. कुल 20 टीमें मेगा इवेंट का हिस्सा भी बनने वाली है. आने वाले मेगा इवेंट में जगह बनाने के लिए कई भारतीय युवा खिलाड़ी खूब मेहनत कर रहे हैं और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाना चाहते हैं. हालांकि भारतीय टीम के एक खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी की राह और भी मुश्किल हो गई है.
Team India में वापसी हुई मुश्किल!
- युवा खिलाड़ी आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर टी-20 विश्व कप 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं. लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan)की वापसी टीम इंडिया में मुश्किल लग रही है.
- रविवार 24 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसमें ईशान ने अपनी बल्लेबाज़ी से निराश किया और वे 3 गेंद पर ही गोल्डेन डक का शिकार हो गए.
- उन्होंने खराब शॉट खेलकर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को कैच थमा दिया था. अब ऐसा माना जा रहा है कि ईशान की टीम इंडिया (Team India) में वापसी की संभावनाएं कम हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: अठन्नी-चवन्नी लायक नहीं है ये खिलाड़ी, फिर भी अंबानी की टीम से फ्री में ऐंठ रहा 15 करोड़ रूपए, GT के खिलाफ हुआ एक्सपोज
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हुए बाहर
- ईशान किशन को बीसीसीआई ने तगड़ा झटका दिया था. उन्हें साल 2024 केंन्द्रीय अनुबंध में शामिल नहीं किया था.
- ईशान को बीसीसीआई की ओर से आदेश दिया गया था कि वे रणजी ट्रॉफी 2023-24 में अपनी घरेलू टीम झारखंड का प्रितिनिधित्व करें.
- लेकिन उन्होंने बोर्ड की बात को नज़रअंदाज़ कर दिया और रणजी में भाग नहीं लिया, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होना पड़ा और किसी भी ग्रेड में शामिल नहीं किया गया.
- इस लिहाज से भी ईशान की वापसी टीम इंडिया (Team India) में मुश्किल लग रही है.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
- टी-20 विश्व कप 2024 में ईशान किशन की जगह बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजीत अगकर कई विकेटकीपर बल्लेबाज़ों को मौका दे सकते हैं, जिसमें संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल और जितेश शर्मा जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज़ों का नाम शामिल हैं.
- अगर ये खिलाड़ी आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और अपनी विकेटकीपिंग के अलावा बल्लेबाज़ी से भी खासा प्रभावित करते हैं तो इन खिलाड़ियों को टी-20 विशव कप 2024 का टिकट मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: हार्दिक की इस बेवकूफी ने मुंबई को हरवाया जीता हुआ मैच, रोहित-बुमराह का प्रदर्शन गया बेकार, 6 रनों से जीता गुजरात