New Update
Rishabh Pant: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स को केकेआर (DC vs KKR) के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. विशाखात्तनम खेले गए इस मैच में केकेआर के बल्लेबाजों ने रनों की बारिश कर दी जिसके दबाव से दिल्ली कैपिटल्स कभी उबर नहीं सकी और उसे टूर्नामेंट में दूसरी हार का सामना करना पड़ा. 106 रन से मिली हार के बाद डीसी के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी निराश नजर आए. आईए जानते हैं पंत ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेश में क्या कहा.
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑल आउट होना बेहतर था- Rishabh Pant
- पोस्ट मैच प्रेजेंटेश में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा, हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. हम बेहतर हो सकते थे.हमने इतने बड़े टारगेट का पीछा करते हुए हार्ड हिटिंग करने की योजना बनाई थी और इसी प्लान पर हम आगे बढ़े.
- लक्ष्य की तरफ न जाने से बेहतर उसे पाने की कोशिश में ऑल आउट होना.
- फैंस का शोर और स्क्रीन टाइमर में किसी टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से डी आर एस लेने में थोड़ी समस्या आई. बहुत सारी चीजें नियंत्रण में नहीं होती हैं.
- हमें स्थिति के हिसाब से जाना होता है. अब समय आ गया है कि हम व्यक्तिगत और टीम के रुप में मजबूती से सामने आए.
- मैं अपने खेल को काफी एंज्वॉय कर रहा हूँ. क्रिकेट ने मुझे काफी उतार चढ़ाव दिखाए हैं.
पंत ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा
- दिल्ली कैपिटल्स ये मैच जरुर हार गई लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की.
- उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि वे सिर्फ फिटनेस के साथ नहीं बल्कि फॉर्म के साथ भी लौटे हैं.
- पंत ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा. 23 गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले पंत ने 25 गेंदों में 5 छक्के और 4 छक्के लगाते हुए 55 रन बनाए.
- पंत ने वेंकटेश अय्यर के एक ही ओवर में 2 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 28 रन बनाए.
- इससे पहले सीएसके के खिलाफ भी पंत ने 32 गेंदों में 51 रन की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें- लगातार 3 हार के बाद मुंबई इंडियंस के लिए खुशखबरी, टीम में अचानक हुई इस खूंखार खिलाड़ी की एंट्री
मैच पर एक नजर
- केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 272 रन बनाए थे. केकेआर के लिए सुनील नरेन ने 39 गेंदों में 85, अंगक्रिश रघुवंशी ने 27 गेंदों में 54, आंद्रे रसेल ने 19 गेंद में 41 और रिंकू सिंह ने 8 गेंदों में 26 रन बनाए.
- 273 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार विकेट खोए और 17.2 ओवर में 166 रन पर सिमट गई और 106 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई. दिल्ली के लिए कप्तान पंत के 55 रन के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 54 रन बनाए.
- केकेआर के लिए स्टॉर्क ने 2, वैभव अरोड़ा ने 3, वरुण चक्रवर्ती ने 3 और सुनील नरेन ने 1 विकेट लिए.
- सुनील नरेन प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
ये भी पढ़ें- VIDEO: रिंकू सिंह ने 150KMPH वाले अफ्रीकी गेंदबाज का बनाया मजाक, 1 ओवर में कूटे 26 रन तो शाहरुख की भी छूट गई हंसी