टीम इंडिया को ये रिकॉर्ड हासिल करने में लग गए 100 साल, पाकिस्तान ने 16 मैचों में ही कर दिया था काम
Published - 22 Sep 2024, 09:54 AM

Table of Contents
बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम (Team India) ने बड़ी ही आसानी से जीत लिया। पाकिस्तान को रौंद कर भारत में जीत के सपने के साथ आई बांग्लादेश की टीम पहले ही मैच में धराशाई हो गई।
चेन्नई के मैदान में खेला गया पहला टेस्ट मैच के चौथे दिन के पहले ही सत्र में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। भारतीय टीम (Team India) की इस जीत के हीरो रहे रविचंद्रन अश्विन उन्होंने पहली पारी में शतक लगाया तो हीं गेंदबाज करते हुए दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किए। इस मुकाबले को जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने एक रिकॉर्ड कायम कर लिया है। जिसके लिए उसे 92 सालों का लंबा इंतजार करना पड़ा।
यह भी पढ़िए- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के इस बल्लेबाज ने जड़ा तूफानी शतक, दिलीप ट्रॉफी में गेंदबाजों की खड़ी कर दी खटिया
580 मैचों के बाद Team India ने बनाया ये रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम (Team India) ने एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इस मैच के जीतने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की जीत की संख्या हारे हुए मैचों से ज्यादा हुई हो। भारत ने अब तक कुल 580 टेस मैच खेले हैं जिसमें से 179 मैचों में जीत मिली है तो वहीं 178 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस रिकॉर्ड को पाने में भरातीय टीम को 92 साल और 580 मैचों का लंबा इंतजार करना पड़ा।
1932 में Team India ने खेला था पहला टेस्ट मैच
भारतीय टीम (Team India) ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला साल 1932 में खेला था। उस समय के बाद से इस मैच में जीत से पहले तक ऐसा कभी नहीं हो पाया था कि भारतीय टीम की टेस्ट मैचों में जीत की संख्या हार से ज्यादा हो। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में जीत हासिल करने के साथ ही भारतीय टीम (Team India) ने इस उपलब्धि को भी हासिल कर लिया है। देखने वाली बात ये होगी की कब तक भारतीय टीम जीत की संख्या को हार से ज्यादा रख पाएगी।
पाकिस्तान ने 16 मैचों में ही हासिल कर लिया था ये मुकाम
टोस्ट क्रिकेट में जिस कामयाबी को हासिल करने के लिए भारतीय टेस्ट टीम (Team India) को 580 मैचों के साथ साथ 92 सालों का लंबा सफर तय करना पड़ा है, पाकिस्तानी टीम ने यह मुकाम मजह 16 मैचों के बाद ही हासिल कर लिया था। इस लिस्ट में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया का है जिसने अपने पहले ही टेस्ट मैच में जीत हासिल कर ली थी। इसके बाद इस लिस्ट में अफगानिस्तान टीम का नाम आता है। जिन्होंने अपने शुरूआती तीन मुकाबलों में से दो में जीत हासिल कर यह मुकाम पा लिया था।
यह भी पढ़िए- बांग्लादेश को रौंदकर गदगद हुए रोहित शर्मा, इन 2 खिलाड़ियों को दिया चेन्नई में जीत का श्रेय
Tagged:
team india IND vs BAN Rohit Sharma