"उसके बिना नहीं जीत सकते", T20 वर्ल्ड कप 2024 में इस खिलाड़ी को शामिल करने की उठी मांग, पूर्व चयनकर्ता ने रखी डिमांड

author-image
Nishant Kumar
New Update
"उसके बिना नहीं जीत सकते", T20 World Cup 2024 में इस खिलाड़ी को शामिल करने की उठी मांग, पूर्व चयनकर्ता ने रखी डिमांड

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून में खेला जाना है. यह टूर्नामेंट 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है, जिसमें टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करने वाले हैं. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर रोहित की कप्तानी वाली टीम को लेकर खबरें वायरल हो रही.

ऐसा कहा जा रहा है कि एक सीनियर खिलाड़ी को मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना जाएगा. अब इस मामले पर एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर वायरल खबर पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है. साथ ही ये भी बताया गया है कि मेगा इवेंट में सीनियर खिलाड़ी की मौजूदगी से क्या फर्क पड़ सकता है. इसपर भी प्रकाश डाला है.  आइए जानते है दिग्गज ने क्या कहा

T20 World Cup 2024 के लिए इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगी जगह!

will virat kohli get a chance in t20 world cup 2024 or not aakash chopra revealed

भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई उपलब्धियां हासिल करने वाले विराट कोहली के प्रशंसक उनके टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. लेकिन हालिया मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोहली को इस मेगा इवेंट में जगह नहीं मिलेगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को अमेरिका और वेस्टइंडीज की पिच रास नहीं आएगी. ऐसे में वह वहां टीम की जरूरत के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे. इस कारण अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति उन्हें मेगा इवेंट के लिए नहीं चुन सकती है. कोहली को मेगा इवेंट के लिए नहीं चुने जाने की खबर से प्रशंसकों को बड़ा झटका लगा है. हालांकि पूर्व कप्तान कृष्णामाचारी श्रीकांत ने इस खबर को फर्जी बताया है.

विश्व कप विजेता खिलाड़ी क्रिस श्रीकांत ने इस अफवाह को खारिज कर दिया है कि विराट कोहली को टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024 ) टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. पूर्व चयनकर्ता ने कहा कि अगर टीम इंडिया को ट्रॉफी जीतनी है तो कोहली का टीम में होना जरूरी है.

"कोहली के बिना कल्पना नहीं कर सकते"- श्रीकांत

publive-image

पूर्व सलामी बल्लेबाज श्रीकांत ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा- ''बिल्कुल नहीं मैं विराट कोहली के बिना टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) टूर्नामेंट की कल्पना भी नहीं कर सकता. कोहली ने टीम इंडिया को 2022 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्होंने मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता".

'विराट के बिना हम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाएंगे'- श्रीकांत

Krishnamachari Srikkanth Krishnamachari Srikkanth

पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज ने आगे कहा- "कौन कह सकता है कि वह टीम में नहीं आएंगे? ऐसी अफवाहें कौन फैलाता है? इन सबका आधार क्या है? अगर भारत को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024 )जीतना है तो विराट कोहली का टीम में होना जरूरी है. क्योंकि हमें ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है जो मैदान पर टिक सके. वनडे वर्ल्ड कप हो या टी20 वर्ल्ड कप किसी भी खिलाड़ी को मैदान पर खड़े होकर ही खेलना होता है. विराट के बिना भारतीय टीम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाएगी"

श्रीकांत ने सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दिया

publive-image

वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी श्रीकांत ने सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए कहा- "विराट कोहली 100 फीसदी टीम में जरूर होंगे. 2011 वर्ल्ड कप में विराट कोहली को सचिन जैसा ही सम्मान मिलना चाहिए. जो सचिन के साथ हुआ वो विराट के साथ भी होना चाहिए. अगर वह टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024 )जीतते हैं तो यह बड़ी बात होगी"  

अफगानिस्तान के खिलाफ हुई थी विराट की वापसी

गौरतलब है कि 2022 विश्व कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट से दूर रहे. लेकिन इन दोनों को बीसीसीआई चयनकर्ता अजीत अगरकर ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में शामिल किया, जिससे यह साफ हो गया कि दोनों खिलाड़ी इस मेगा इवेंट (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम में जगह बनाएंगे.

लेकिन अब कोहली को नहीं चुने जाने की चर्चा फिर से शुरू हो गई है. हालांकि, उन्हें जगह न मिल पाना मुश्किल है. इसका अंदाजा पिछले साल हुए 2022 टूर्नामेंट को देखकर लगाया जा सकता है.

टी20 वर्ल्ड कप में क्यों जरूरी है विराट

मालूम हो कि विराट कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था. ऑस्ट्रेलिया में हुए टूर्नामेंट के 6 मैचों में कोहली 296 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ उनके नाबाद 82 रन भी शामिल हैं. ये पारी आज भी फैंस के जेहन में जिंदा है. उनकी इसी पारी की बदौलत भारत को इस मैच में यादगार जीत मिली.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में हुए मैच में पाकिस्तान ने भारत को लगभग हरा ही दिया था. कोहली की 82 रनों की पारी ने भारत को आखिरी गेंद पर मैच जिताया. ऐसे में उन्हें आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में जगह नहीं मिलने की संभावना बहुत कम है. लेकिन हा उन्हें मौका मिलना तय है.

ये भी पढ़ें: ये हैं टीम इंडिया के 4 युवा तेज गेंदबाज, जो 160kmph से कर सकते हैं गेंदबाजी

ये भी पढ़ें: भाभी की बहन पर आया दिल, तो टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अपना बनाने की खाई कसम, अब शादी कर ले रहा है जिंदगी के मजे

Virat Kohli Kris Srikkanth T20 World Cup 2024