"कप्तानी छोड़ना आसान नहीं...", अभी भी टीम इंडिया की कैप्टेंसी के बारे में सोच रहे हैं विराट कोहली, खुद बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"कप्तानी छोड़ना आसान नहीं...", अभी भी टीम इंडिया की कैप्टेंसी के बारे में सोच रहे हैं विराट कोहली, खुद बयान देकर मचाई सनसनी

Virat Kohli Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का उनकी IPL टीम आरसीबी (RCB)  के पॉडकास्ट को दिया इंटरव्यू आजकल सुर्खियों में है. इस इंटरव्यू में भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक खिलाड़ी, एक कप्तान और फिर एक खिलाड़ी के रुप में अपने करियर के अलग अलग फेज की चर्चा की है. विराट (Virat Kohli Captaincy) ने इस इंटरव्यू में अपने उस दौर को भी याद किया है जब वे रनों के लिए जूझ रहे थे.

कप्तान से प्लेयर बनना आसान नहीं था

Will Virat Kohli continue playing shortest format for India post T20 World Cup?- The New Indian Express

इस इंटरव्यू में कोहली (Virat Kohli) ने अपनी कप्तानी छोड़ने के बाद टीम में खुद को एक प्लेयर के रुप में फिट करने पर भी बात रखी है. कोहली (Virat Kohli Captaincy) ने कहा,

"सालों तक टीम की कप्तानी करने के बाद एक बार फिर एक प्लेयर के रुप में खुद को फिट करना आसान नहीं था. मुझे खुद को एक खिलाड़ी के रुप में ढालने में समय लगा. बतौर कप्तान आप फील्ड में होने वाली तमाम चीजों के बारे में सोचते हो और निर्णय लेते हो. सालों बाद जब आपको ये सब नहीं करना होता तो थोड़ा अजीब लगता है. अभी भी कई चीजे मैच के दौरान मैं कर जाता हूँ जो अंदर से अचानक आ जाती हैं. लेकिन अब मैं इन चीजों से खुद को दूर रख रहा हूँ. हां मैं कप्तानी को मिस नहीं करता."

अब सलाह नहीं दे सकता

Latest News and Updates for Virat Kohli | CricketTimes.com

कोहली (Virat Kohli Captaincy) ने पॉडकास्ट में कहा कि,

"मैच के दौरान ऐसी बहुत सी चीजे होती हैं जब अंदर से कुछ आता है कि हमें ऐसे नहीं ऐसे करना चाहिए लेकिन फिर दिमाग में ये बात आती है कि नहीं अब मैं सलाह नहीं दे सकता. इसके बाद चीजों को जाने देता हूँ. ये एक प्रक्रिया है जिससे सारे खिलाड़ियों को गुजरना होता है. चीजें धीरे धीरे सामन्य हो जाती हैं. मैं अभी इसी फेज में हूँ."

टी 20 विश्व कप बना कप्तानी छोड़ने की वजह

Virat Kohli, Cricket's Biggest Star, Will Rediscover His Best Form Amid Captaincy Controversy

किंग कोहली (Virat Kohli Captaincy) बैटिंग में बेशक कमाल नहीं कर रहे थे लेकिन टीम अच्छा कर रही थी. बतौर कप्तान कोहली का रिकॉर्ड भारत के किसी भी दूसरे कप्तान से बेहतर है लेकिन टी 20 विश्व कप में भारत का खराब प्रदर्शन और फिर अपने निजी खराब फॉर्म के दबाव की वजह से कोहली टी 20 विश्व कप 2021 के बाद टी 20 की कप्तानी और फिर जनवरी 2022  में टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी. इस बीच उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था. कोहली ने IPL में भी RCB की कप्तानी छोड़ दी थी. कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली अब दबाव मुक्त हैं और वनडे तथा टी 20 फॉर्मेट में अपनी पुरानी फॉर्म में लौट चुके हैं. अब इंतजार बस उनके टेस्ट शतक का है.

ये भी पढ़ें- रोहित-अय्यर ने की लॉर्ड ठाकुर की शादी में शानदार एंट्री, फिर श्रेयस ने शार्दुल-मिताली के लिए गाया रोमांटिक गाना, डांस का VIDEO हुआ वायरल

Virat Kohli virat kohli captaincy