केन विलियमसन की बड़ी भविष्यवाणी, भारत-ऑस्ट्रेलिया में से ये टीम बनेगी वर्ल्ड कप 2023 चैंपियन

Published - 17 Nov 2023, 05:51 AM

Kane Williamson की बड़ी भविष्यवाणी, भारत-ऑस्ट्रेलिया में से ये टीम बनेगी वर्ल्ड कप 2023 चैंपियन

Kane Williamson: निराशा से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का गहरा नाता है. हर टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद अहम मौकों पर आकर हारना इस टीम की जैसे आदत बन चुकी है. अगर हम सिर्फ वनडे विश्व कप का ही उदाहरण लें तो विश्व कप 2015 का फाइनल, विश्व कप 2019 का फाइनल और अब विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का सेमीफाइनल ये टीम हार चुकी है लेकिन इससे टीम और कप्तान केन विलियमसन की खेल भावना पर कोई असर नहीं पड़ता है. भारत से सेमीफाइनल में हार के बावजूद कप्तान ने विश्व कप के फाइनल से पहले एक अहम बयान दिया है.

Kane Williamson ने इस टीम को बताया विजेता

Kane Williamson
Kane Williamson

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने फाइनल से पहले एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की बेहतरीन टीम है और फाइनल में उन्हें रोकना काफी मुश्किल होगा. इस बयान पर गौर करें तो विलियमसन के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 की चैंपियन बनने जा रही है.

इंजरी पर भारी पड़ा विलियमसन का हौसला

Kane Williamson
Kane Williamson

केन विलियमसन (Kane Williamson) के लिए विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का सफर आसान नहीं रहा है. IPL 2023 के पहले मैच में इंजर्ड होने के बाद ये कहा जा रहा था कि वे विश्व कप हिस्सा नहीं होंगे. बाद में ये खबर भी आई कि वे टीम से बतौर मेंटर जुड़ सकते हैं. लेकिन इस खिलाड़ी ने कड़ी मेहनत की और बतौर कप्तान वापसी की.

शुरुआती कुछ मैच में बाहर रहने के बाद वे जब प्लेइंग XI में लौटे तो बांग्लादेश के खिलाफ इंजर्ड हो गए और फिर कई मैचों के लिए बाहर हो गए. इसके बाद फिर वापसी की और टीम को सेमीफाइनल तक ले आए. विलियमसन ने सिर्फ 4 मैच खेले और 3 अर्धशतक जड़ते हुए 256 रन बनाए.

भारत और ऑस्ट्रेलिया में होना है फाइनल

IND vs AUS World Cup 2023 final
IND vs AUS World Cup 2023 final

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है. 20 साल बाद एक बार फिर ये दोनों टीमें फाइनल में आमने सामने होंगी. 20 साल पहले जीत ऑस्ट्रेलिया को मिली थी लेकिन इस बार टीम इंडिया के फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि वो चैंपियन बनने वाली है. केन विलियमसन (Kane Williamson) का बयान भी इसी ओर इशारा कर रहा है.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, ये स्टार खिलाड़ी अचानक हुआ बाहर, अब कैसे होगी जीत!

ये भी पढ़ें- ‘चोकर्स थे, हो और रहोगे’ सेमी फाइनल में हार के बाद साउथ अफ्रीका जमकर हो रही है ट्रोल

Tagged:

World Cup 2023 team india kane williamson ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.