धीरे-धीरे टीम में खत्म हो रहा है Rohit Sharma के इस चेले की दादागिरी, अब बना रहता है भीगी बिल्ली, प्लेइंग-XI में भी जगह मिलना मुश्किल
Published - 03 May 2025, 04:01 PM | Updated - 03 May 2025, 04:13 PM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है. बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खोल दिए हैं. जिसकी वजह के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Shamra) के करीबी माने जाने वाले खिलाड़ी के लिए मुश्किल बढ़ गई . भारतीय कप्तान चाहकर भी खुद टीम इंडिया में शामिल नहीं करवा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं होनहार खिलाड़ी के बारे में....?
Rohit Sharma के करीबी खिलाड़ी की बढ़ी मुश्किल!
रोहित शर्मा (Rohit Shamra) इस समय वनडे और टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. इन दोनों प्रारूपों में जिसे जाहे उस खिलाड़ी को खिला सकते हैं. लेकिन, उनके सबसे करीबी और अच्छे दोस्त माने जाने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए मुश्किल बढ़ गई हैं.
जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पा रहा है. एक समय था कि ऋषभ भारतीय टीम के लिए मैच विनर की भूमिका निभा रहे थे. उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से भारत को ऑस्ट्रेलिया में काफी मैच जिताए. लेकिन, अब उनके टीम में शामिल किए जाने के लाले पड़ गए हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बनकर रह गए थे दर्शक
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से तीनों प्रारूपों में अपनी खास पहचान बनाई, कुछ समय तक उन्हे मौके भी मिले. लेकिन, अबरोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अपने दोस्त को टीमं में फिट कर पाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. केएल राहुल की वजह से ऋषभ पंत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ दर्शक बन कर गए. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया.
वनडे और टी20 से कटा पत्ता, सिर्फ टेस्ट में मिल सकता है मौका
टी20 प्रारूप में भारत के पूरी एक नई यंग टीम हैं. जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन, जितेश शर्मा और प्रभासिमरन जैसे युवा खिलाडियों की भरमार है. ऐसे में इस प्रारूप में ऋषभ पंत का खेल पाना मुश्किल है. जबकि वनडे फॉर्मेट में केएल राहुल ने कीपर बल्लेबाज के रूप में अपनी बड़ी दावेदारी पेश कर दी है.
हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत का कोई तोड़ नहीं है. इस प्रारूप में उनकी जगह कोई नहीं ले सकते हैं. बाए हाथ के इस बल्लेबाज अपने आक्रामक तेवर दिखाते हुए इंडिया काफी मैच जीताए हैं. पंत को गाबा का धमंड़ तोड़ने के लिए भी याद किया जाता है. ऐसे में पंत इस प्रारूप में खेलने वाले कीपर बल्लेबाजों में चयनकर्ताओं के लिए पहला विकल्प हो सकते हैं.
Tagged:
Rohit Sharma rishabh pant indian cricket team bcci