New Update
Team India: टेस्ट क्रिकेट खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। क्योंकि यही असली क्रिकेट की पहचान है। ऐसे में एक भारतीय खिलाड़ी ने भी टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलने की इच्छा जताई थी। लेकिन अब इस खिलाड़ी का टेस्ट टीम में खेलने का सपना टूट गया है। अब हालात ये हैं कि टेस्ट क्रिकेट तो छोड़िए, इस खिलाड़ी का टी20 क्रिकेट में भी खेलना मुश्किल है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?
Team India के इस खिलाड़ी का टेस्ट खेलने का टूटा सपना
- मालूम हो कि बुची बबाऊ टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कई भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं। इनमें सर्राफज खान, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है।
- सूर्यकुमार यादव ने बुची बबाऊ टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से पहले भारत के लिए लंबे फॉर्मेट में वापसी की इच्छा जताई थी।
- मालूम हो कि सूर्या ने भारत (Team India) के लिए एक टेस्ट खेला है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच खेला है।
सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए
- लेकिन सूर्यकुमार यादव को भारत (Team India) एक मैच के बाद मौके नहीं मिले। उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
- ऐसे में बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलने से पहले उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट में वापसी की इच्छा जताई थी। लेकिन उनकी उम्मीद पूरी तरह टूट गई है।
- इसकी वजह यह है कि सबसे पहले तो उनका प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा। दूसरी बात यह कि वे चोटिल हो गए हैं।
- टीएनपीएल इलेवन के खिलाफ मैच की दूसरी पारी में फील्डिंग करते समय वे चोटिल हो गए। चोटिल होने के बाद उनके दलीप ट्रॉफी से बाहर होने की संभावना है
चोट के कारण दलीप ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर
- गौरतलब हो कि सूर्यकुमार यादव 5 सितंबर से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी के लिए भारत की सी टीम का हिस्सा हैं, जिसकी कप्तानी ऋतुराज गेवाकवाड़ कर रहे हैं।
- लेकिन चोट के कारण उनके इस टूर्नामेंट से बाहर होने की संभावना है। अगर सूर्य इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं तो उनके लिए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में वापसी करना मुश्किल हो जाएगा ।
- टेस्ट सीरीज ही नहीं, बल्कि अगर वे ज्यादा चोटिल हो जाते हैं तो वे 4 अक्टूबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं ।
ये भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा से लाख गुना बेहतर है ये ऑल राउंडर, लेकिन BCCI की गंदी राजनीति खा गई करियर