रोहित शर्मा के चेले के लिए टीम इंडिया में वापसी करना हुआ मुश्किल, अपने पैरों पर खुद मारी कुल्हाड़ी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma के चेले के लिए टीम इंडिया में वापसी करना हुआ मुश्किल, अपने पैरों पर खुद मारी कुल्हाड़ी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय युवा खिलाड़ी अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों ने उनके नेतृत्व में दमदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा दिखाई है। जहां एक तरफ ये खिलाड़ी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  के चेले ने बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन कर अपने लिए मुसीबतें खड़ी कर ली हैं। इस खिलाड़ी के लिए अब टीम में वापसी करना मुश्किल हो गया है।

Rohit Sharma के चेले के लिए टीम में वापसी करना हुआ मुश्किल

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टीम इंडिया का कप्तान बनने के बाद कई धाकड़ युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। यशस्वी जायसवाल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल ने उनके नेतृत्व में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया।
  • आईपीएल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में खेलने वाले तिलक वर्मा ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल खेला था। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए अपने करियर की  शुरुआत की।
  • लेकिन वह अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने में असफल रहे, जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। ऐसे में उन्होंने घरेलू क्रिकेट का रुख किया।

Rohit Sharma की कप्तानी में किया है वनडे डेब्यू

  • इस समय तिलक वर्मा दिलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया ए टीम के लिए खेल रहे हैं। टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेलते हुए तिलक वर्मा बुरी तरह फ्लॉप रहे।
  • वह 33 गेंदों पर 10 रन बनाकर पवेलीयन लौटे, जिसमें एक छक्का शामिल था। यह युवा बल्लेबाज तब मैदान पर आया जब टीम के विकेट लगातार गिर रहे थे।
  • लिहाजा, उनसे लंबी और बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने सस्ते में आउट होकर दर्शकों को निराश कर दिया। ऐसा प्रदर्शन कर तिलक वर्मा ने अपने लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है।

टीम इंडिया के दरवाजे हुए बंद!

  • दरअसल, उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 4 वनडे मैच में 68 रन बनाए हैं, जबकि 16 टी20 मैच में उनके नाम 336 रन दर्ज हैं। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए टी20 में उनके हाथ दो सफलताएं लगी है।
  • जबकि वनडे में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं।  वहीं, अब फैंस कयास लगा रहे हैं कि भारतीय चयनकर्ता तिलक वर्मा को हमेशा के लिए टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं, जिसके चलते उनके लिए टीम में वापसी करना आसान नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: ICC चेयरमैन की कुर्सी संभालने से पहले जय शाह ने उठाया बड़ा कदम, भारतीय खिलाड़ियों के लिए लिया ऐसा फैसला

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ते ही संन्यास का ऐलान कर देगा ये भारतीय खिलाड़ी, फिर कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी

Rohit Sharma indian cricket team duleep trophy Tilak Varma