जिस होना चाहिए टीम इंडिया का कप्तान, उसे खाने पड़ रहे हैं रणजी ट्रॉफी के धक्के, अजित कर रहे हैं नाइंसाफी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
जिस होना चाहिए Team India का कप्तान, उसे खाने पड़ रहे हैं रणजी ट्रॉफी के धक्के, अजित कर रहे हैं नाइंसाफी

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए खेलने वाला हर खिलाड़ी कप्तान बनने का सपना देखता है। लेकिन कई बार काबिलियत होने के बावजूद खिलाड़ी यह उपलब्धि हासिल करने से महरूम रह जाते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसे भारत का अगला कप्तान माना जा रहा था। लेकिन अब टीम (Team India) में उनके लिए जगह बनाने की जद्दोजहद चल रही है।

Team India से बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद है जो प्रतिभाशाली होने के बावजूद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। इनमें से एक खिलाड़ी को टीम इंडिया का कप्तान माना जाता था, लेकिन अब ये अपनी काबिलियत साबित करने के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं।

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि 36 वर्षीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे हैं। वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा, धैर्य और कौशलता से टीम इंडिया (Team India) को कई अहम जीत दिलाई है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में भारत को बतौर कप्तान जीत दिलाकर अजिंक्य रहाणे ने गौरव हासिल किया।

Team India में वापसी के लिए खेल रहे हैं रणजी ट्रॉफी

लेकिन अब उनके लिए टीम (Team India) में जगह बनाना मुश्किल हो गया। भारतीय चयनकर्ता पिछले एक साल से उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। अजिंक्य रहाणे को साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका मिला था, जिसमें वह कुछ खास नहीं कर पाए।

दोनों मैच में उनका बल्ला खामोश रहा। इस वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। लिहाजा, वापसी करने के लिए वह रणजी ट्रॉफी और काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं।

टेस्ट में बना चुके हैं 5 हजार से भी ज्यादा रन

अजिंक्य रहाणे का टेस्ट क्रिकेट करियर शानदार रहा है। उन्होंने 85 मुकाबलों की 144 पारियों में 5077 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 26 अर्धशतक निकले। उनमें दबाव की स्थिति में संयम के साथ बल्लेबाजी करने का हुनर ​​है, जो कई बार भारत के लिए वरदान साबित हुआ। लेकिन अब सरफराज खान, ध्रुव जूरेल, यशस्वी जायसवाल जैसे धाकड़ युवा खिलाड़ियों की एंट्री के बाद अजिंक्य रहाणे की वापसी काफी मुश्किल लग रही है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में की एंट्री, लेकिन नहीं पहनने को मिली जर्सी, भारत का सबसे बदनसीब क्रिकेटर है ये खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले संन्यास ले सकते हैं ये 3 खिलाड़ीसिर्फ 3 मैच खेलकर खत्म हुए इस बल्लेबाज का करियरIND vs AUS टेस्ट सीरीज में यह खिलाड़ी करेगा ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम

bcci Rohit Sharma indian cricket team ajikya rahane