Issy Wong Hattrick: ने रचा इतिहास, ले डाली WPL की पहली हैट्रिक, जमकर वायरल हुआ VIDEO

Issy Wong Hattrick: विमेंस प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में इंग्लैंड की हरफनमौला खिलाड़ी इजी वॉन्ग (Issy Wong Hattrick) की ओर से इतिहास रच दिया गया है। मुंबई के डिवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए उतरी थी। जहां पहले सिवर ब्रन्ट की ओर से यूपी की धज्जियां उड़ाई गई।

जिसके बूते मुंबई की ओर से 183 रन का बड़ा लक्ष्य दिया गया, वहीं यूपी की राह में सबसे बड़ी रुकावट इजी वॉन्ग (Issy Wong) बनकर आई। जब उन्होंने 3 गेंदों पर 3 बल्लेबाजों को आउट कर जीत मुंबई की झोली में डाल दी। उन्होंने हैट्रिक लेकर कई रिकॉर्ड तो तोड़े ही है। साथ ही उनके द्वारा किए गए इस करनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

Issy Wong ने 13वें ओवर में ली हैट्रिक

Untitled Project 2023 03 24T223113.912 1

मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वॉरियर्स मुकाबले में विमेंस प्रीमियर लीग का सबसे ऐतिहासिक लम्हा देखा गया है। 4 मार्च से शुरू हुए इस टूर्नामेंट को अपनी पहली हैट्रिक का दीदार करने के लिए पूरे 20 दिन का इंतजार करना पड़ा और हैट्रिक ली भी तो WPL 2023 की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही मुंबई इंडियंस की गेंदबाज इजी वॉन्ग ने, इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले इस खिलाड़ी ने विमेंस प्रीमियर लीग की पहली हैट्रिक लेकर इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है।

इस प्रकार Issy Wong ने ली हैट्रिक

यूपी की पारी के 13वें ओवर में क्रीज पर अपनी निगाहें जमा चुकी किरण नवगिरे बड़े-बड़े शॉट लगाकर अपनी टीम को जीत के करीब लेकर जा रही थीं। लेकिन ऐसे में उन्हें वॉन्ग के सामने बड़ा प्रहार करना भारी पड़ा। दूसरी ही गेंद पर किरण मिड विकेट की दिशा में कैच आउट हो गईं। वहीं अगली 2 गेंदों पर सिमरन शेख और सोफी एकलेस्टन क्लीन बोल्ड हो गई। इस प्रकार वॉन्ग ने विमेंस प्रीमियर लीग में पहली हैट्रिक लेकर इतिहास रच डाला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो – 

यह भी पढ़ें – VIDEO: एलिसा को OUT कर हरमनप्रीत ने दिखाई हेकड़ी, तो अपनी पत्नी को पवेलियन लौटते देख स्टार्क के छलक आए आंसू

मुंबई ने यूपी को रौंदकर फाइनल में ली एंट्री

इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो मुंबई इंडियंस की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए दिए गए 183 रन का लक्ष्य हर लिहाज से यूपी के लिए कड़ी चुनौती साबित हुआ। वहीं इसमें इजी वॉन्ग ने अपनी घातक गेंदबाजी से और भी ज्यादा मुश्किल बना दिया। वॉन्ग की ओर से अपने कोटे के 4 ओवर डालते हुए मात्र 15 रन खर्च कर 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। इसके अलावा मुंबई की ओर से सीवर ब्रन्ट ने 38 गेंदों में 72 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। अब हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली इस टीम का सामना 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से ट्रॉफी के लिए होने वाला है।

यह भी पढ़ें – VIDEO: मुंबई इंडियंस को जिताने के लिए अंपायर ने की बेईमानी! हाथ में आई कैच को करार दिया NOT-OUT, कॉमेंटेटर भी रह गए दंग