PSL 2024 Final: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का फाइनल (PSL 2024 Final) मुकाबला 18 मार्च को कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया जिसमें इस्लामाबाद यूनाइटेड आखिरी गेंद पर मुल्तान को 2 विकेट से हराकर तीसरी बार पीएसएल के खिताब पर अपना कब्जा जमाया.
पीएसएल के इतिहास में 3 खिताब जीतने वाली इस्लामाबाद पहली टीम बन गई है. इससे पहले 2016 और 2018 में भी इस्लामाबाद खिताब जीत चुकी है. इस्लामाबाद की इस जीत में अनुभवी ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) और तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) की अहम भूमिका रही. आईए इस मैच के हाल पर डालते हैं एक नजर.
इमाद वसीम का रहा अहम रोल
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) का इस्लामाबाद यूनाइटेड को तीसरी बार पीएसएल (PSL 2024 Final) चैंपियन बनाने में अहम मौका योगदान रहा. वसीम ने आखिरी लीग मैच और एलिमिनेटर की तरह इस मैच में भी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में जोरदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में यादगार भूमिका निभाई. गेंदबाजी के दौरान वसीम ने 4 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट लिए.
पीएसएल फाइनल के इतिहास में 5 विकेट लेने वाले वे पहले गेंदबाज बने. बल्लेबाजी के दौरान भी बेहद मुश्किल समय में उन्होंने 17 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाए. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. टूर्नाेमेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद इमाद वसीम की संन्यास तोड़कर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो सकती है और उन्हें टी 20 विश्व कप 2024 के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह मिल सकती है.
नसीम शाह ने बल्ले से फिर साबित की अपनी क्षमता
नसीम शाह पाकिस्तान के मौजूदा समय के बेहतरीन तेज गेंदबाज माने जाते हैं लेकिन बल्ले से भी वे कई बार अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ उनकी 2 मैच विजयी पारियां सभी को याद होंगी. पीएसएल फाइनल (PSL 2024 Final) में भी नसीम शाह ने ऐसी ही पारी खेली जिसके दम पर इस्लामाबाद जीत हासिल कर सकी. नसीम ने बेहद मुश्किल समय में 9 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 17 रन बनाए. टीम की जीत के लिए ये रन बेशकीमती रहे.
THIS WAS MY PERSONAL FAV SHOT FROM LAST NIGHT
— Manahil (@Manahil013) March 19, 2024
NASEEM SHAH THE DREAM🤧❤️
pic.twitter.com/ZaINchEicx
विवादों में इमाद
अपनी बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन की दम पर इस्लामाबाद को पीएसएल (PSL 2024 Final) चैंपियन बनाने वाले इमाद वसीम के साथ एक विवाद भी जुड़ गया. दरअसल, उन्हें ड्रेसिंग रुम में सार्वजनिक रुप से सिगरेट पीते हुए देखा गया. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. क्रिकेट की नियमों के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी सार्वजनिक रुप से कोई नशा नहीं कर सकता. अब देखना होगा कि पीएसएल प्रशासन वसीम के खिलाफ कोई एक्शन लेता है या नहीं.
कप्तान बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
इस्लामाबाद यूनाइटेड को अपनी कप्तानी में (PSL 2024 Final) चैंपियन बनाने वाले शादाब खान का पीएसएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन रहा. उन्होंने बल्ले और गेंद से टीम के लिए बड़ा योगदान दिया. फाइनल में भी उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं टूर्नामेंट के 12 मैचों में 305 रन बनाने के साथ ही 14 विकेट लेते हुए अपनी टीम को चैंपियन बनाया. उन्हें इस बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. शादाब खान विश्व कप 2023 के बाद से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन पीएसएल में अच्छे प्रदर्शन का इनाम उन्हें टीम में वापसी पाकर मिल सकता है.
PSL 2024 Final: मैच पर एक नजर
फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन टीम इस फैसले को कहीं न कहीं सही साबित नहीं कर पाई. शुरुआती झटके के अलावा कप्तान मोहम्मद रिजवान भी उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाए. वे 26 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हो गए. उस्मान खान और इफ्तिखार अहमद के अलावा मुल्तान का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सका. उस्मान ने 40 गेंदों पर 57 रन बनाए. इसके बाद टीम जब 127 पर 9 विकेट गंवा चुकी थी तो इफ्तिखार अहमद ने 20 गेंदों पर 3 छक्के और 3 चौके लगाते हुए नाबाद 32 रन बनाकर टीम के स्कोर को 159 तक पहुँचाया.
160 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाईटेड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने शानदार बल्लेबाजी की और 32 गेंदों पर 50 रन बनाकर टीम को मैच में बनाए रखा. लगातार गिरते विकेटों के बीच गप्टिल के अलावा आजम खान ने 30, इमाद ने नाबाद 19 और नसीम शाह ने 17 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. आखिरी गेंद पर विजयी चौका हुनैन शाह ने लगाया. 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाकर इस्लामाबाद ने तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया.
ये भी पढ़ें- सिर्फ 1 IPL मैच खेलकर बर्बाद हो गया इन 5 स्टार क्रिकेटरों का करियर, एक तो 2 बार जीत चुका है वर्ल्ड कप
ये भी पढ़ें- IPL 2024 खेलने के लिए श्रेयस अय्यर को मिली हरी झंडी, लेकिन माननी होगी ये शर्त, नहीं तो हमेशा के लिए करियर बर्बाद