T20 World Cup में नहीं मिली जगह तो इस खिलाड़ी का टूटा दिल, टीम का ऐलान होते ही कर दी संन्यास की घोषणा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ishwar Pandey - Team India

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय बोर्ड ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए कई गेंदबाजों को मौका मिला है। जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की क्रिकेट के मैदान पर वापसी हुई। वहीं, टीम का ऐलान होने के बाद भारतीय टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे (Ishwar pandey) ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर यह खबर पूरी दुनिया को दी।

Ishwar pandey ने पोस्ट शेयर कर किया संन्यास का ऐलान

Ishwar pandey

एक समय पर भारतीय टीम का हिस्सा रहे ईश्वर पांडे (Ishwar pandey) ने बीते सोमवार यानी 12 सितंबर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर क्रिकेट से संन्यास लेने की जानकारी पूरी दुनिया को दी। उन्होंने (Ishwar pandey) शेयर किए गए पोस्ट में लिखा,

"आज वो दिन आ गया और भारी मन से मैंने इंटरनेशनल और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया। मैंने 2007 में इस शानदार यात्रा की शुरुआत की थी और तब से लेकर अब तक मैदान के अंदर और बाहर मैंने हर पल का आनंद लिया है। मुझे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया, यह मेरे लिए गर्व की बात थी। लेकिन इस बात का दुःख भी है कि मुझे देश के लिए और खेलने का मौका नहीं मिल सका।"

CSK का हिस्सा रह चुके हैं Ishwar pandey

Ishwar pandey

ईश्वर पांडे भले ही टीम इंडिया का हिस्सा बने हो, लेकिन उन्हें कभी भी टीम के लिए डेब्यू मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया। उनहएओन साल 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट टीम के लिए चुना गया था। लेकिन उन्हें पूरे दौरे एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इसके अलावा वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 75 फर्स्ट क्लास मैचों में 263 विकेट, 58 लिस्ट ए मैचों में 63 विकेट और 71 टी20 मैचों में 68 विकेट हासिल किए हैं, जबकि आईपीएल के 25 मुकाबलों में 18 विकेट चटकाए हैं।

bcci team india indian cricket team ishwar pandey