इशांत शर्मा की अचानक चमकी किस्मत, 34 की उम्र में हुई वेस्टइंडीज दौरे पर एंट्री

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Ishant Sharma Will be doing commentary in IND vs WI Test Series

Ishant Sharma: टीम इंडिया विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां भारत को क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सीरीज खेलनी है. 12 जुलाई को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. जिसमें जशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों डेब्यू करना का मौका मिल सकता है.

वहीं इस टेस्ट से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है कि लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की एंट्री होने जा रही है. वह इस नई भूमिका के साथ मैदान पर नजर आएंगे.

 Ishant Sharma को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Ishant Sharma

भारतीय टीम तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) साल 2021 से बाहर चल रहे हैं. बीसीसीआई द्वारा उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. जबकि ईशांत को नहीं चुना गया.

इशांत शर्मा को वेस्टइंडीज दौर पर नहीं चुने जाने पर उन्होंने इस सीरीज में कॉमेंट्री करने का फैसला किया. इशांत को हिन्दी कॉमेंट्री के पैनल में नई भूमिका अदा करते हुए देखा जा सकता है. भारत के वेस्टइंडीज दौरे की कमेंट्री अंग्रेजी, हिंदी के अलावा भोजपुरी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में भी किया जाएगा.

ऐसा रहा इशांत का करियर

Ishant Sharma

ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) का करियर भी अंतिम दौर से गुजर रहा  है. ईशांत ने हाल में टेस्ट टीम में वापसी की थी लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बीसीसीआई ने उन्हें मौका नहीं दिया है.

34 साल के ईशांत ने 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 311, वनडे में 115 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 8 विकेट लिए हैं. वह आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2021 में खेले थे. इशांत कभी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया, 15 सदस्यीय दल में 1 RCB, 3 CSK, 6 MI, और 5 गुजरात के खिलाड़ी

ishant sharma WI vs IND 2023