भारतीय टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा (Ishant Sharma) आईपीएल के 15वें एडिशन में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं. इशांत ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में अपना नाम 1.50 करोड़ के साथ दर्ज करवाया था. हालांकि किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. जिसके चलते वो दोनों दिन ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. वहीं उनको भारतीय टेस्ट टीम से भी हाल ही में ड्रॉप कर दिया गया था. ऐसे में इशांत (Ishant Sharma) इस बार आईपीएल में दिखें तो हैं लेकिन मैदान में किसी टीम के साथ नहीं बल्कि एक अलग ही रोल में नज़र आए हैं.
वर्चुअल गेस्ट बॉक्स में दिखाई दिए Ishant Sharma
Ishant Sharma in the virtual guest box, dfkm 😭😭 #RCBvKKR pic.twitter.com/MrrXCOh0ot
— sohom (@AwaaraHoon) March 30, 2022
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में आरसीबी और केकेआर के मुकाबले के दौरान बड़ी स्क्रीन पर वर्चुअल गेस्ट बॉक्स को दिखाया जा रहा था. जिसमें आईपीएल स्पोंसर्स सीएट, पेटीएम, स्विगी और रुपे की तरफ से कुछ गेस्ट दिखाई दे रहे थे.
इसी बीच फैंस की नज़र रुपे के वर्चुअल गेस्ट पर गई, जोकि कोई और नहीं बल्कि आईपीएल का अच्छा अनुभव रखने वाले इशांत शर्मा (Ishant Sharma) थे, जिनको इस साल किसी ने नहीं खरीदा. अब उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. इसी के साथ इशांत को मैदान से बाहर इस तरह देख दर्शक बिलकुल खुश नहीं है. इशांत 2008 से आईपीएल का हिस्सा रहे हैं. यह पहला सीज़न है जिसमें इशांत किसी भी फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं. 2019 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था. जिसके चलते इशांत लगातार 3 सीज़न आईपीएल में डीसी के लिए ही खेलते हुए नज़र आए थे.
आईपीएल में किया है अच्छा प्रदर्शन
33 वर्षीय इशांत शर्मा (Ishant Sharma) आईपीएल के पहले सीज़न से ही इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नज़र आए हैं, और इन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए कई बार शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है. बता दें कि, इशांत ने अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 93 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने 8.11 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 72 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं इनका आईपीएल में सर्वाधिक प्रदर्शन 5/12 रहा है.
इशांत शर्मा आईपीएल में सबसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए नज़र आए थे. उसके बाद यह डेक्कन चार्जर्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, राइज़िंग पुणे सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेलते हुए नज़र आए हैं. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इशांत शर्मा का अब भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करना मुश्किल लग रहा है और वो जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संयास भी ले सकते हैं.
यहां देखें प्रतिक्रिया
https://twitter.com/itz___Decent/status/1509288719165292547?s=20&t=Oxn3KP5RAEPwBx0zfvDaAA
Frands Yeh Ishant Sharma Hi Hai Na😭😭😭😭
Feel For Him😢😢Ek Time Pr India Ka Best Bowler Tha pic.twitter.com/2tFd0LbXI2
— Chinmay Shah (@chinmayshah28) March 30, 2022
Ishant Sharma would have been a great pick. Instead they went for lord Unadkat 😭😭
— Y (@itisyash_) March 30, 2022
Ishant Sharma in Virtual Gear Box ?? Wait What ?? pic.twitter.com/uHCjcdIyFQ
— Smit (@Thorkabaapp) March 30, 2022
https://twitter.com/shobith_kumar_b/status/1509238517700120577?s=20&t=Oxn3KP5RAEPwBx0zfvDaAA
https://twitter.com/Kartokarthi7/status/1509237409480785921?s=20&t=Oxn3KP5RAEPwBx0zfvDaAA
From being in playing xi to get featured in virtual guest box, ishant sharma has came a long way 😭😂 https://t.co/UVBrKXk9dE
— सक्षम¹⁸ (@18kingvk) March 30, 2022
Frands Yeh Ishant Sharma Hi Hai Na😭😭😭😭
— Chinmay Shah (@chinmayshah28) March 30, 2022
Feel For Him😢😢Ek Time Pr India Ka Best Bowler Tha pic.twitter.com/2tFd0LbXI2
Ishant Sharma why bruh 😭😭😭 pic.twitter.com/krVJXSQc1g
— Sattu (@Sattu87486557) March 30, 2022
Ishant Sharma in virtual fan box👀
— Zaheen Siddiqui (@_SiddiquiSahab) March 30, 2022
Bas yahi dekhna baki reh gya tha 🤣 pic.twitter.com/QMToPifA2D
Ishant Sharma bhai. 😭😭😭😭 pic.twitter.com/qbaoGZ2dEI
— DK (@ViratCrazyDK) March 30, 2022
Ishant Sharma in the virtual guest box, dfkm 😭😭 #RCBvKKR pic.twitter.com/MrrXCOh0ot
— sohom (@AwaaraHoon) March 30, 2022